यूक्रेन में फंसे भारतीय डॉक्‍टर को अपने से ज्‍यादा सता रही पालतू तेंदुए, ब्‍लैक पैंथर की सुरक्षा की चिंता..

हड्डियों के डॉक्टर कुमार डोनबास में तेंदुए, ब्लैक पैंथर और इतावली कुत्तों के साथ रहते हैं. डोनबास यूक्रेन का वह इलाका है जहां भीषण लड़ाई चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
डॉक्टर कुमार, यूक्रेन के डोनबास में तेंदुए, ब्लैक पैंथर और इतावली कुत्तों के साथ रहते हैं
अमरावती (आंध्र प्रदेश):

Russia Ukraine war:यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसे डॉक्टर बांदी गिरि कुमार को अपने पालतू ‘तेंदुए और ब्लैक पैंथर' की सुरक्षा की चिंता ज्यादा है. डॉक्‍टर कुमार युद्धग्रस्त यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में एक इमारत के बेसमेंट हैं और उनके साथ वहां इतालवी कुत्ते भी हैं. उनका कहना है कि यह सिर्फ उनकी सुरक्षा और जीवित रहने का सवाल नहीं है बल्कि उनके ‘‘अनमोल तेंदुए और ब्लैक पैंथर'' की सुरक्षा का भी सवाल है. आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के तनुकु निवासी कुमार ने डोनबास से पीटीआई-भाषा से कहा, “मेरे पास तब तक खुद को और मेरे पशुओं को बचाने के अलावा कोई चारा नहीं है जब तक ईश्वर की कृपा से कोई किरण नहीं दिखती. ईश्वर महान है.”

उन्होंने कहा, “ मैं सबको यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह मेरी सुरक्षा या बचे रहने या मुझे निकालने का सवाल नहीं है, बल्कि यह मेरे अनमोल पशुओं की सुरक्षा और उनके जीवन का भी प्रश्न है.”उनके पालतू तेंदुए का नाम ‘यगवार' है और ब्लैक पैंथर का नाम ‘सबरीना' है. उन्होंने कहा, “मैं उनके (पालतू पशुओं) साथ अपने बच्चों की तरह व्यवहार करता हूं और उन्हें तबसे पाला है जब वे बहुत छोटे थे और अकेले थे.” डॉक्‍टर कुमार ने बताया कि उन्होंने 2020 में बीमार ‘यगवार' को एक चिड़ियाघर से लिया था जबकि ‘सबरीना' कुछ महीने पहले ही उन्हें मिली है.

हड्डियों के डॉक्टर कुमार डोनबास में तेंदुए, ब्लैक पैंथर और इतावली कुत्तों के साथ रहते हैं. डोनबास यूक्रेन का वह इलाका है जहां भीषण लड़ाई चल रही है.कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इन पशुओं की देखभाल को लेकर न ही भारतीय और न ही यूक्रेन के अधिकारियों ने उनसे बात की है.उन्होंने कहा कि इन पशुओं का भारत में पुनर्वास करना एक मुश्किल काम है, क्योंकि इसके लिए कई जगह से मंजूरी लेनी होगी और अन्य व्यवस्थाएं करनी होंगी.फिलहाल उनके पास खाने-पीने का थोड़ा ही सामान बचा है.वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी विजय साई रेड्डी ने डॉक्टर और उनके पालतू पशुओं के बीच गहरे संबंध की सराहना की है.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* यूक्रेन के कुछ शहरों में रूस ने किया सीज़फायर, यूक्रेनियों को निकलने के लिए देगा वक्त
* "हम आपके गुलाम हैं क्या?" पश्चिमी देशों के 22 राजदूतों की संयुक्त चिट्ठी पर भड़के पाक PM इमरान खान
* UP Election 2022: सपा के गढ़ आजमगढ़ में क्या BJP बढ़ा पाएगी अपनी सीटें, क्या हैं सियासी समीकरण?

Advertisement

VIDEO: बच्‍चे भी झेल रहे युद्ध की विभीषिका, 11 साल का बच्‍चा 1000 किमी का सफर कर पहुंचा स्‍लोवाकिया

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sharad Pawar Retirement: राजनीति से संन्यास लेंगे शरद पवार? Baramati में कह दी बड़ी बात
Topics mentioned in this article