अंडरवियर में छिपा रखा था ₹ 43 लाख का सोना, शारजाह से आए यात्री को कस्टम ने दबोचा

शारजाह से 43 लाख कीमत का सोना छिपाकर ला रहे यात्री को हैदराबाद कस्टम विभाग ने दबोचा है. आरोपी अपने अंडरवियर में सोना छिपाकर लाने की कोशिश कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अंडरवियर में छिपाकर ला रहा था 43 लाख रुपये कीमत का सोना, कस्टम ने पकड़ा.
नई दिल्ली:

सोने की तस्करी (Gold Smuggling) के लिए जालसाज रोज नए तरीके इजाद कर रहे हैं. इस क्रम में हैदराबाद (Hyderabad) से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. शारजाह (Sharjah) से लौटे एक भारतीय नागरिक ने 43 लाख रुपये के सोने को छिपाने के लिए तिकड़म तो लगाया लेकिन सफल नहीं हुआ. आरोपी ने अंडरवियर में 43 लाख का सोना छिपा रखा था. आरोपी भारतीय नागरिक ने कथित तौर पर अपने अंडरवियर में 895.20 ग्राम सोना पेस्ट के रूप में छिपाया था.

सामने आए विज़ुअल्स से प्रतीत हो रहा है कि सोने के पेस्ट को प्लास्टिक के पाउच में डाल दिया गया था और आरोपी ने उसे अंडरगारमेंट में छिपा लिया था. अधिकारियों ने बताया कि तस्करी का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

कुछ दिन पहले ही केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने ₹14 लाख कीमत का 302 ग्राम सोना जब्त किया था. यात्री ने कथित तौर पर अपने पैंट की परतों के बीच छुपाकर पेस्ट के रूप में सोने की तस्करी करने की कोशिश की थी.

Advertisement

जुलाई में, चेन्नई कस्टम्स ने दुबई से अपने मलाशय में ₹ 40 लाख से अधिक कीमत का लगभग 810 ग्राम सोना ले जाने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा था.

Advertisement

सीमा शुल्क नियमों के अनुसार, एक वर्ष से अधिक समय से विदेश में रहने वाले पुरुष भारतीय निवासियों को अपने सामान में 50,000 रुपये से अधिक मूल्य का 20 ग्राम सोना लाने की अनुमति है. महिलाओं के लिए ड्यूटी फ्री अलाउंस 40 ग्राम है जिसकी कीमत ₹ 1,00,000 से अधिक नहीं है. हालाकि, यह केवल गहनों के रूप में रखे गए सोने पर लागू है. विदेश से सोना लाने वाले अन्य यात्रियों को सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर शुल्क देना होता है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

अनिल देशमुख की जांच रिपोर्ट लीक करने के लिए SI को रिश्वत के तौर पर मिला iPhone 12 Pro : सीबीआई

Advertisement

धार्मिक स्थलों पर पूजा की अनुमति पर विचार करना चाहिए : SC के पूर्व जज ने CM केजरीवाल को लिखा पत्र

दिल्ली दंगा केस में पुलिस ने हमारी आंखों पर पट्टी बांधने की कोशिश की : कोर्ट

Featured Video Of The Day
Raj Thackeray-Uddhav Thackeray Rally: उद्धव-राज साथ आ गए, लेकिन आगे क्या | Maharashtra Politics
Topics mentioned in this article