गंगटोक:
सिक्किम में रविवार तड़के भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिससे गंगटोक और पश्चिम बंगाल के बीच सड़क संपर्क टूट गया. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बड़े पत्थर गिरने से पूर्वी सिक्किम में सिंगटम और रंगपो के बीच दो स्थानों-19 माइल और 20 माइल पर राष्ट्रीय राजमार्ग-10 अवरुद्ध हो गया. उन्होंने बताया कि सिंगटम से गंगटोक जाने वाली सड़क भी 32 माइल क्षेत्र में अवरुद्ध हो गयी.
अधिकारी ने कहा, ‘‘मलबे को हटाने तथा मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोलने में पूरा दिन लग सकता है. सिलीगुड़ी की ओर जाने वाले लोगों को पश्चिम बंगाल सीमा में प्रवेश करने के लिए सेंट्रल पेंडम या पैकयोंग से गुजरने वाली सड़कों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है.''
ये भी पढ़ें-
- RJD की राष्ट्रीय बैठक : तेजस्वी के प्रमोशन पर छाए संशय के बादल, बैठक से बिदककर निकले तेजप्रताप
- दिल्ली LG ने दी 'नाइट कल्चर' की बड़ी मंजूरी : होटल, रेस्टोरेंट समेत 314 प्रतिष्ठान अब खुले रहेंगे 24 घंटे !
- चुनाव आयोग के आदेश के बाद उद्धव ठाकरे का नया दांव- सुझाए ये तीन नाम और चुनाव चिह्न
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Murder Case: Delhi to Mumbai, प्रेमी बने कातिल! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon














