उत्तराखंड के हरिद्वार में सड़क हादसे, 6 कांवडि़यों की मौत, दो दर्जन बाइक मे लगी आग

उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में छह कांवड़ियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घटना में कांवड़ियों की दो दर्जन बाइक में अचानक आग लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में छह कांवड़ियों की मौत हो गयी
हरिद्वार:

उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में छह कांवड़ियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घटना में कांवड़ियों की दो दर्जन बाइक में अचानक आग लग गई. पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है. पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हरिद्वार की हर की पौड़ी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आनंद वन समाधि के पास स्थित पार्किंग में रविवार को अचानक आग लग जाने से कांवड़ियों की करीब दो दर्जन बाइक धू-धू कर जल गई. अधिकारी ने यह बताया कि अलग-अलग हादसों में छह कांवड़ियों की मौत हो गई है.

बैरागी में एक हादसे में ट्रक से कुचलकर दो कांवडि़यों की मौत हो गयी जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रेम नगर चौक के पास कांवड़ियों की बाइक एक ऑटो से टकरा गई, जिसमे दो कांवड़ियों की मौके ही पर मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि बहादराबाद और कलियर में हादसे में एक-एक कांवड़िये की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-

  1. दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन लगा दिया PM मोदी का पोस्टर, मंत्री का आरोप; इवेंट में नहीं गए केजरीवाल
  2. दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि, मरीज का विदेश यात्रा का इतिहास नहीं; देशभर में कुल 4 केस
  3. दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि, मरीज का विदेश यात्रा का इतिहास नहीं; देशभर में कुल 4 केस

Video : बिहार : सारण जिले में पटाखा कारोबारी के घर धमाका, 6 की मौत

Featured Video Of The Day
Bihar Elections को लेकर Manoj Tiwari का भोजपुरी में ये इंटरव्यू जरूर देखें | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article