"मैं तमिलनाडु के लोगों का सम्मान करती हूं, लेकिन..": उदयनिधि के 'सनातन' वाले बयान पर ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी के बारे में कहा, "उन्हें उतना अनुभव नहीं है और उन्हें इस बारे में संभवत: पता नहीं होगा."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.
कोलकाता:

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म' के खिलाफ बयान को लेकर बढ़ते विवाद के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि किसी को भी ऐसे मामले में शामिल नहीं होना चाहिए, जिससे लोगों को ठेस पहुंच सकती हो. उन्होंने कहा कि हर धर्म से अलग-अलग भावनाएं जुड़ी होती हैं और भारत अनेकता में एकता का देश है.

सीएम बनर्जी ने कहा, "मैं तमिलनाडु और दक्षिण भारत के लोगों का बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन मेरा विनम्र अनुरोध है कि सभी का सम्मान करें, क्योंकि हर धर्म की अलग-अलग भावनाएं होती हैं. भारत एक धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक देश है. भारत अनेकता में एकता का देश है."

बनर्जी ने उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी के बारे में कहा, "उन्हें उतना अनुभव नहीं है और उन्हें इस बारे में संभवत: पता नहीं होगा."

बंगाल की सीएम ने कहा, "मुझे यह नहीं पता कि उन्होंने ये टिप्पणियां क्यों और किस आधार पर की. मुझे लगता है कि हर धर्म का समान रूप से सम्मान किया जाना चाहिए. मैं सनातन धर्म का सम्मान करती हूं."

बनर्जी ने कहा, "पश्चिम बंगाल सरकार पुजारियों को पेंशन देती है. हमारे देश में कई मंदिर हैं. हम मंदिरों, मस्जिदों और गिरजाघरों में जाते हैं. हमें ऐसे किसी भी मामले में शामिल नहीं होना चाहिए, जिससे किसी वर्ग के लोगों को ठेस पहुंचे."

गौरतलब है कि तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को ये टिप्पणी कर विवाद पैदा कर दिया कि 'सनातन धर्म' समानता एवं सामाजिक न्याय के विरुद्ध है और इसका उन्मूलन करने की जरूरत है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने 'सनातन धर्म' की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि इनका विनाश कर देना चाहिए.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: "मैं ये बात बार-बार कहूंगा.." : 'सनातन धर्म' को लेकर विवादित बयान पर DMK नेता उदयनिधि

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: 2014 से 2025 तक कुछ यूं मनाई PM Modi ने दिवाली! | Diwali Special | NDTV India
Topics mentioned in this article