रिकॉर्ड 23 करोड़ कोरोना टीके लगे एक माह में, सितंबर में बने कोविड वैक्सीनेशन के ये कीर्तिमान

India Covid Vaccination | September 2021 : देश में पहली बार 27 अगस्त को 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए गए थे. जबकि 1 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक 31 अगस्त को दूसरी बार 1.33 करोड़ वैक्सीन लगवाई गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Corona Vaccination : इंडिया में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार हर माह रफ्तार पकड़ रही
नई दिल्ली:

India Total Covid Vaccination September 2021 : भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच कोविड वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड सितंबर माह में बना है. देश में पिछले एक माह में करीब 23 करोड़ टीके लगे हैं, जो किसी भी महीने में सबसे बड़ा कीर्तिमान है.गुरुवार को देश में कुल वैक्सीनेशन (Covid Vaccination)  का आंकड़ा 88.34 करोड़ तक पहुंच गया. पिछले 24 घंटे में 65.34 लाख कोरोना टीके लगाए गए. भारत में 30 सितंबर को कोरोना के कुल कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Total Vaccination September) का आंकड़ा 88,34,70,578 तक पहुंच गया है. जबकि 1 सितंबर 2021 को वैक्सीनेशन का आंकड़ा 65.41 करोड़ के करीब था. इस हिसाब से 22.93 करोड़ टीके पिछले 30 दिनों में लगे हैं.  

भारत में 201 दिन बाद COVID-19 के मामले 20,000 से नीचे आए, एक्टिव केस 3 लाख से कम

देश में कोरोना के मामलों का तेजी से बढ़ना या तीसरी लहर (Corona Third Wave) अब तक न आने देने के पीछे तेज
वैक्सीनेशन की रफ्तार को विशेषज्ञों ने बड़ी वजह बताया है. देश में अब तक 64.76 करोड़ लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल चुकी है. जबकि 23.58 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज यानी पूर्ण वैक्सीनेशन (Full Vaccination Data)  हो चुका है.

पांच बार 1 करोड़ से ज्यादा कोविड टीके
देश में पहली बार 27 अगस्त को 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए गए थे. Cowin App के मुताबिक, जबकि 1 सितंबर को 24 घंटे में 1.33 करोड़ वैक्सीन लगवाई गई थीं. उस दिन कुल 1,33,18,718 कोरोना वैक्सीन लगाई गई थीं. ICMR और Health Ministry के अनुसार, पीएम मोदी के जन्मदिन ( PM Modi Birthday 17 september) पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के तहत 2.5 करोड़ से ज्यादा टीके लगे थे.

Advertisement

रोज सवा करोड़ टीके लगाने होंगे---
हालांकि NDTV के विश्लेषण के मुताबिक, देश में मौजूदा दर के हिसाब से दिसंबर 2021 तक 40 फीसदी आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट हो पाएगी. जबकि कोरोना की तीसरी लहर (Corona News) को रोकने के लिए 60 फीसदी आबादी को दोनों डोज लगना जरूरी है. ऐसे में रोज ही करीब 1.29 करोड़ यानी सवा करोड़ से ज्यादा टीके लगने चाहिए. मौजूदा समय में साप्ताहिक आधार पर औसतन टीकाकरण की दर 68 लाख टीके प्रतिदिन है. यानी रोज 61 लाख कम टीके लग रहे हैं. 

Advertisement

Corona के खिलाफ सितंबर में ये उपलब्धियां--
2.5 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए गए देश में 17 सितंबर को
05 बार देश में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगीं 1 दिन में, 27 अगस्त को पहली बार
195 दिनों में सबसे कम हैं भारत में एक्टिव केस, 2.70 लाख सक्रिय मरीज रह गए
97.85 फीसदी है कोरोना का रिकवरी रेट देश में, 06 माह में सबसे ज्यादा 

Advertisement

वैक्सीनेशन का बढ़ता ग्राफ(Vaccination Graph) -----
01-10 करोड़- 85दिन
10-20 करोड़- 45दिन
20-30 करोड़- 29 दिन
30-40 करोड़- 24 दिन
40-50 करोड़- 20 दिन
50-60 करोड़- 19 दिन
60-70 करोड़- 13 दिन
70-80 करोड़ - 11 दिन

Advertisement

वैक्सीनेशन में कहां है भारत
16.61 आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुकी है देश में 
29.46 फीसदी आबादी को कम से कम वैक्सीन लग चुकी है भारत में 

दुनिया कहां पहुंची...
45 फीसदी दुनिया की आबादी को लग चुका है कोरोना के कम से कम एक टीका
6 अरब 20 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं
26 करोड़ कोविड टीके रोज लगाए जा रहे हैं अब दुनिया में रोजाना
19 देश विश्व में ऐसे जहां 50% से ज्यादा आबादी को लगा कम से कम एक टीका
2.3 फीसदी आबादी ही वैक्सीनेट हो पाई गरीब देशों में अब तक
(स्रोत- अवर वर्ल्ड इन डेटा) 


 

Featured Video Of The Day
Jodhpur News: Seema Haider के बाद अब Pakistani Meena बनी हिंदुस्तान की बहू | Latest News