रांची हिंसा : झारखंड सरकार ने आरोपियों का पोस्टर जारी करने पर रांची SSP से सफाई मांगी

गृह, कारागार और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव इक्का ने एसएसपी को लिखे पत्र में कथित आरोपियों की तस्वीरों वाला पोस्टर जारी किए जाने पर कहा कि यह कानून सम्मत नहीं है और इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गृह सचिव ने एसएसपी से पोस्‍टर जारी करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है.
रांची:

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में बीते शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के कथित आरोपियों की तस्वीरों वाला पोस्टर जारी किए जाने के एक दिन बाद राज्य के गृह सचिव राजीव अरुण इक्का ने बुधवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से इस कथित ‘गैरकानूनी' गतिविधि पर स्पष्टीकरण मांगा है. उल्लेखनीय है कि राज्य की राजधानी में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाने के बाद पुलिस ने ‘‘तकनीकी त्रुटि'' के कारण इन्हें वापस ले लिया था. पुलिस ने कहा था कि वह त्रुटि को ठीक कर पोस्टर जारी करेगी. 

गृह, कारागार और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव इक्का ने एसएसपी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘यह कानून सम्मत नहीं है और नौ मार्च 2020 को माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन है...''

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की कथित विवादित टिप्पणी को लेकर रांची में शुक्रवार को भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान जमकर हिंसा हुई तथा उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की कार्रवाई में दो लोगों की मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे. इसके चलते रांची के 12 थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और पूरे रांची जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. वहीं बड़े पैमाने पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है. इस मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसआईटी का गठन किया है.

ये भी पढ़ें:

* ""झारखंड के जिस जख्मी पुलिसकर्मी की फोटो हुई थी वायरल, उसने बताया कैसे भीड़ हुई हिंसक
* रांची हिंसा पर केंद्र ने राज्यपाल से मांगी रिपोर्ट, अब तक दर्ज हुई 25 FIR, 29 लोग नामज़द
* "रांची में जमीयत के मौलाना के संवाददाता सम्मेलन को बीच में रोका गया

रांची हिंसा से जुड़ा नया CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस पर किया गया था पथराव

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार