'राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए', सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि राम सेतु प्राचीन स्मारक कहलाने के लिए सभी निर्धारित मानदंडों को पूरा करता है. ⁠क्योंकि ये ऐतिहासिक, पुरातात्विक और कलात्मक शर्तों को पूरा करता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाने की मांग को लेकर बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने फिर से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जनहित याचिका के जरिए केंद्र को निर्देश देने की मांग की है कि वह राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक और राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग वाली उनकी याचिका पर फैसला ले.

याचिका में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जनवरी 2023 के आदेश के अनुसार उन्होंने केंद्र को अर्जी देकर रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की थी. ⁠लेकिन केन्द्र सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.

याचिका में स्वामी ने कहा कि राम सेतु प्राचीन स्मारक कहलाने के लिए सभी निर्धारित मानदंडों को पूरा करता है. ⁠क्योंकि ये ऐतिहासिक, पुरातात्विक और कलात्मक शर्तों को पूरा करता है.

जनहित याचिका में कहा गया है कि राम सेतु  प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल अधिनियम 1958 की धारा 3/4 के तहत सभी शर्तें पूरा करता है. इसलिए प्राचीन स्मारकों को राष्ट्रीय महत्व और राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने वाले नियम के तहत केन्द्र सरकार इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए बाध्य है.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Bengal Visit: बंगाल में चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार... अलीपुरद्वार में पीएम मोदी