राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए छह मंदिर, गर्भगृह में होंगी भगवान राम की दो मूर्तियां 

नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि रामलला यानी बाल रूप में भगवान राम की मूर्ति मंदिर परिसर के भूतल पर गर्व गृह में होगी. मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर उन्‍होंने कहा कि मंदिर का यह हिस्सा पूरा हो गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

श्रद्धालुओं को राम मंदिर में आने के लिए सबसे पहले परकोटा पार करना होगा.

अयोध्या:

राम मंदिर (Ram Mandir) परिसर में कल रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा (Ramlala Pran Pratishtha) समारोह का भव्‍य आयोजन किया जाएगा. इस परिसर के भूतल पर पांच मंडप और गर्भगृह हैं. एनडीटीवी से खास बातचीत में श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि 2.7 एकड़ में फैले मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालु भगवान तक कैसे पहुंचेंगे. उन्‍होंने कहा कि श्रद्धालु सबसे पहले एक बाहरी दीवार को पार करेंगे, जो कि मुख्‍य संरचनाओं से घिरी हुई है. मिश्रा ने कहा कि 795 मीटर के 'परकोटे' के अंदर पांच मंदिर और गर्व गृह (गर्भगृह) होंगे, जिसमें मुख्य मूर्ति होगी और श्रद्धालुओं को परिक्रमा करने की अनुमति होगी.

मिश्रा ने कहा, "गर्व गृह के ठीक सामने मंदिर में पांच मंडप हैं और गर्व गृह से पहली सीढ़ी तक मंदिर की कुल लंबाई करीब 400 फीट है."

मिश्रा ने पहले दावा किया था कि मंदिर को एक हजार साल से अधिक समय तक के लिए डिजाइन किया गया था. इसके निर्माण में लोहे या स्टील का उपयोग नहीं किया गया है. 

Advertisement
मंदिर की नींव में इलेक्ट्रॉनिक सेंसर

उन्होंने कहा कि मंदिर की नींव में इलेक्ट्रॉनिक सेंसर लगाए गए हैं, जिसके जरिये यह पता लगाया जा सकता है कि भूकंप के कारण इसके पत्थरों पर कोई प्रभाव पड़ता है या नहीं. मिश्रा ने कहा, "यह सेंसर बताएंगे कि क्या पत्थरों में किसी तरह की हलचल या भूकंप जैसे बाहरी कारकों का मंदिर पर क्‍या प्रभाव पड़ता है. इसका अध्ययन लार्सन एंड टुब्रो (निर्माण फर्म) द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है. अनुबंध के आधार पर यह कुछ वर्षों तक जारी रहेगा." उन्होंने कहा कि संवेदी रिपोर्टें रूड़की में सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट को भेजी जाती हैं. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि रामलला यानी बाल रूप में भगवान राम की मूर्ति मंदिर परिसर के भूतल पर गर्व गृह में होगी. मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर उन्‍होंने कहा कि मंदिर का यह हिस्सा पूरा हो गया है. 

Advertisement

पहली मंजिल पर जारी है निर्माण कार्य 

पहली मंजिल पर अभी निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें राम दरबार होगा. उन्होंने कहा कि यहां भगवान राम की मूर्ति के साथ ही सीता, उनके भाई और हनुमान भी होंगे. 

Advertisement

दूसरी मंजिल पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्‍वीकृत धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा. 

गर्भ गृह में होंगी भगवान राम की दो मूर्तियां 

गर्व गृह में रामलला की दो मूर्तियां होंगी.  मुख्य मूर्ति काले पत्थर की मूर्ति होगी. यहां वह मूर्ति भी होगी, जिसकी पूजा अस्थायी मंदिर में की जा रही है. उन्होंने कहा, "माना जाता है कि वह मूर्ति 1947 में प्रकट हुई थी" जिसे आज शाम नए मंदिर में ले जाया जाएगा. 

जोर-शोर से की जा रही है मंदिर की सजावट 

अयोध्‍या में कल होने वाले 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए मंदिर में सजावट जोरों पर है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश भर की कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी. 

500 स्‍वयंसेवक दिन-रात काम में जुटे 

मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मदद के लिए करीब 500 स्वयंसेवक दिन-रात काम कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :

* EXCLUSIVE: "पूर्व द्वार से प्रवेश... मंत्रों के द्वारा स्‍नान": रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी का शेड्यूल
* श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को दे सकते हैं ऑनलाइन दान, BBPS ने लॉन्च किया फीचर
* रामलला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान: 114 कलशों के जल से मूर्ति का स्नान, जानें 6वें दिन क्या-क्या हुआ?

Topics mentioned in this article