1 minute ago
अयोध्या:

Ram Mandir Dhwajarohan Ceremony 2025 Live Updates: रामनगरी अयोध्या आज एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बन रही है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में आज धर्म ध्वज स्थापना समारोह आयोजित हो रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे हैं और अभिजित मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फहराएंगे. पूरे शहर को तोरण द्वारों और सजावट से सुसज्जित किया गया है, जिससे रामनगरी का वैभव और भव्यता देखते ही बन रही है.

पढ़िए, ध्वजारोहण कार्यक्रम (Ram Mandir Dhwajarohan) से जुड़े सभी लाइव अपडेट:

चार मिनट में होगा ध्वजारोहण

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के प्रवक्ता शरद शर्मा के अनुसार, ध्वजारोहण का समय दोपहर 12:10 से 12:30 बजे के बीच तय किया गया है. मंदिर का शिखर 161 फीट ऊंचा है और उसके ऊपर 30 फीट लंबे ध्वजदंड पर केसरिया ध्वज लगाया जाएगा. यह ध्वज इलेक्ट्रिक सिस्टम से लैस है और पीएम मोदी बटन दबाकर इसे आरोहित करेंगे. ध्वज पर कोविदार वृक्ष, सूर्यवंश का प्रतीक और ‘ॐ' का चिन्ह अंकित होगा. रिहर्सल के दौरान सेना की मदद भी ली गई है.

Nov 25, 2025 11:51 (IST)

राम मंदिर में फहराई जा रही धर्म ध्वजा

अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक क्षणों की शुरुआत हो चुकी है. धर्म ध्वजा फहराई जा रही है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में रामलला के दर्शन किए और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कीय उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य लोग मौजूद हैं.

Nov 25, 2025 11:37 (IST)

Ram Mandir LIVE: राम मंदिर गर्भ गृह में पूजा अर्चना करते पीएम मोदी

Nov 25, 2025 11:30 (IST)

Ram Mandir LIVE: यहां देखें अयोध्या से NDTV की लाइव कवरेज

Nov 25, 2025 11:27 (IST)

Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: राजा राम के दरबार की मनमोहक तस्वीरें सामने आईं

अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह से रामलला और राजा राम के दरबार की मनमोहक तस्वीरें सामने आई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर रहे हैं. उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य लोग मौजूद हैं.

Nov 25, 2025 11:17 (IST)

Ram Mandir LIVE Updates: प्रभु राम के कीजिए दर्शन

अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह से रामलला की अद्भुत और मनमोहक तस्वीर सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर रहे हैं. उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य लोग मौजूद हैं.

Nov 25, 2025 11:14 (IST)

Ram Mandir LIVE Updates: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना शुरू

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में मौजूद हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं. उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद हैं.

Advertisement
Nov 25, 2025 11:09 (IST)

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं. वे सबसे पहले रामलला के गर्भगृह में दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद अभिजित मुहूर्त में दोपहर 12 बजे मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया जाएगा, जो मंदिर निर्माण की पूर्णता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक माना जा रहा है.

Nov 25, 2025 11:01 (IST)

Ram Mandir LIVE Updates: अयोध्या में भक्तों में भारी उत्साह

रामनगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले माहौल पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग गया है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले ऐतिहासिक ध्वज आरोहण समारोह से पहले सड़कों पर हजारों लोग जुटे हैं और ‘जय श्रीराम’ जैसे धार्मिक नारों से वातावरण गूंज रहा है. लोगों में उत्साह चरम पर है, क्योंकि कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी मंदिर पहुंचकर अभिजित मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराएंगे. इसके लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं और शहर को उत्सवमय सजावट से सुसज्जित किया गया है.

Advertisement
Nov 25, 2025 10:58 (IST)

Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: पीएम मोदी ने शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की

रामनगरी अयोध्या में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने भगवान शेषावतार के दर्शन किए और मंदिर में विशेष अनुष्ठान संपन्न किया. इसके बाद पीएम मोदी रामलला के गर्भगृह में भी दर्शन करेंगे और अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराएंगे, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण है.

Nov 25, 2025 10:49 (IST)

यहां देखें राम मंदिर धर्म ध्वजा समारोह की LIVE कवरेज

यहां देखें राम मंदिर की पूरी कवरेज- 

Advertisement
Nov 25, 2025 10:40 (IST)

Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: अयोध्या में पीएम मोदी ने सप्त ऋषि मंदिर में किए दर्शन

रामनगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत सप्त ऋषि मंदिर से की. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने सातों ऋषियों के मंदिर में पूजा-अर्चना की. यह मंदिर परिसर में महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी को समर्पित है. 

Nov 25, 2025 10:30 (IST)

Ram Mandir Dhwajarohan Live: अभिजित मुहूर्त में होगी धर्म ध्वजा की स्थापना

सूर्य के उदय और अस्त के बीच का मध्य भाग अर्थात् दोपहर के लगभग मध्य में आने वाला लगभग 48 मिनट का समय ही अभिजीत मुहूर्त कहलाता है. अभिजीत स्वयं श्री विष्णु का एक नाम है और प्रभु श्रीराम का जन्म भी इसी मुहूर्त में हुआ था इसलिए इस मुहूर्त से आरंभ कार्य सफलता की ओर अग्रसर होता है. राम मंदिर पर भी इसी अहम वक्त में धर्म धव्जा फहराई जाएगी. 

Advertisement
Nov 25, 2025 10:22 (IST)

Ram Mandir LIVE Updates: अयोध्या एयरपोर्ट पर PM मोदी का हुआ स्वागत

अयोध्या एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. 

Nov 25, 2025 10:20 (IST)

Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: थोड़ी देर में राम मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री रोड शो करते हुए राम मंदिर पहुंच रहे हैं. 

Nov 25, 2025 10:14 (IST)

Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: रोड शो की तस्वीरें

अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शुरू हो गया है. 

Nov 25, 2025 10:10 (IST)

Ayodhya Ram Nagari LIVE Updates: अयोध्या में पीएम मोदी का भव्य रोड शो शुरू

रामनगरी अयोध्या आज ऐतिहासिक पलों की साक्षी बन रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा साकेत महाविद्यालय पहुंचे और वहां से उनका भव्य रोड शो शुरू हो गया है. यह रोड शो लगभग 1 किलोमीटर लंबा है और पूरे मार्ग को उत्सवमय बनाने के लिए विशेष सजावट की गई है.

Nov 25, 2025 10:07 (IST)

Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: थोड़ी देर में शुरू होगा पीएम मोदी का रोडशो

रामनगरी अयोध्या आज ऐतिहासिक क्षणों की साक्षी बन रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा साकेत महाविद्यालय पहुंचे हैं. यहां से कुछ देर में उनका रोड शो शुरू होगा, जो लगभग 1 किलोमीटर लंबा होगा.

12 जगह पर होगा स्वागत, सांस्कृतिक मंचों से सजेगा रोड शो

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का 12 स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके लिए सात जगहों पर सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं, जहां लोक कलाकार अपने गायन और नृत्य से माहौल को उत्सवमय बनाएंगे. अयोध्या की सड़कों को सजाया गया है और शहर में उत्साह का माहौल है.

Nov 25, 2025 09:58 (IST)

Ram Mandir Dhwajarohan Live Updates: अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी

PM मोदी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर अयोध्या पहुंचने की जानकारी साझा की. 

Nov 25, 2025 09:56 (IST)

Ram Mandir LIVE Updates: बहुत ही गौरवशाली क्षण हैं- राम लल्ला की मूर्ति के कॉस्ट्यूम डिजाइनर

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम लल्ला की मूर्ति के कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘ध्वजारोहण समारोह’ पर कहा, 'बहुत उत्साह है हम सबके लिए बहुत ही गौरवशाली क्षण हैं सभी लोग इस समय बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे और इस कालखंड में जन्म लेना ये अपने आप में बहुत सौभाग्य की बात है कि हमने अपने सामने राम मंदिर बनता हुआ देखा और आज ध्वजारोहण देखेंगे तो बहुत ही गौरवशाली क्षण हैं। ये तो बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आपको ब्राह्मण के राजा के कपड़े आपको तैयार करना है ये ऐसा एहसास है इसका वर्णन नहीं किया जा सकता है...आज के लिए भी विशेष पोशाक तैयारी की गई है...'

Nov 25, 2025 09:54 (IST)

Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: प्रधानमंत्री पूरे देश की ध्वजा अपने हाथ में लिए हैं- धर्म गुरु पंडित अमित पांडेय

धर्म गुरु पंडित अमित पांडेय ने कहा कि जो देश का नेतृत्व करते हैं उन्हें ही सही मायने में ध्वजा लहराने का अधिकार है. प्रधानमंत्री पूरे देश की ध्वजा अपने हाथ में लिए हैं, ऐस में सही मायने में उन्हें ही धर्मधव्जा फहराने का अधिकार है.

Nov 25, 2025 09:49 (IST)

Ram Mandir Dhwajarohan Live Updates: देखें राम दरबार की तस्वीर

अयोध्या से राम दरबार की आज की तस्वीर सामने आई है. 

Nov 25, 2025 09:46 (IST)

Ram Mandir LIVE Updates: PM मोदी अयोध्या पहुंचे

पीएम मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं.  वे साकेत महाविद्यालय की ओर रवाना हो रहे हैं. 

Nov 25, 2025 09:33 (IST)

Ram Mandir Dhwajarohan Live: देखें धर्मधव्जा की तस्वीरें

अयोध्या में धर्मध्वजा समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. इसी बीच धर्मध्वजा की तस्वीरें भी सामने आई हैं. 

Nov 25, 2025 09:30 (IST)

गुरुकुल के छात्रों ने वैदिक मंत्रों का जाप किया

Ram Mandir Dhwajarohan Live: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘ध्वजारोहण’ समारोह के मद्देनजर गुरुकुल के छात्रों ने वैदिक मंत्रों का जाप किया.

Nov 25, 2025 09:27 (IST)

पीएम मोदी को रिसीव करने पहुंचे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के लिए PM नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के लिए सरयू अतिथि गृह से साकेत डिग्री कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना हुए.

Nov 25, 2025 09:07 (IST)

Ram Mandir LIVE Updates: सज गई अयोध्या नगरी

राम मंदिर के ध्वजारोहण महोत्सव को लेकर अयोध्या नगरी पूरी तरह सज गई है. देखें कल शाम की तस्वीरें-

Nov 25, 2025 08:39 (IST)

Ram Mandir Dhwajarohan Live: राम मंदिर में पहुंचाया गया विशेष प्रसाद

अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर में विशेष प्रसाद पहुंचाया गया है.

Nov 25, 2025 08:00 (IST)

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

श्रीराम मंदिर अयोध्या में धर्म ध्वज स्थापना समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अभूतपूर्व स्तर पर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में कानून-व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल तथा विभिन्न विशेष इकाइयों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर फील्ड टीमों तक का समन्वित प्रबंधन शामिल है.

Nov 25, 2025 07:49 (IST)

करीब 12 बजे प्रधानमंत्री भगवा झंडा फहराएंगे

प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा झंडा फहराएंगे. यह आयोजन मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की शुभ पंचमी पर श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ होगा. 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा समकोण वाले तिकोने झंडे का आरोहण किया जाएगा. जिस पर भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता का प्रतीक चमकते सूरज की तस्वीर है. इस पर कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ 'ॐ' लिखा है. पवित्र भगवा झंडा रामराज्य के आदर्शों को दिखाते हुए गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देगा.

Nov 25, 2025 07:38 (IST)

देखें PM मोदी का पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्यावासियों का अभिनंदन करते हुए वे श्री रामजन्मभूमि मंदिर जाएंगे. इसके पहले सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री सप्तमंदिर जाएंगे और महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी मंदिर में भी शीश झुकाएंगे. इसके बाद वे शेषावतार मंदिर भी जाएंगे. सुबह करीब 11 बजे माता अन्नपूर्णा मंदिर भी जाएंगे. इसके बाद राम दरबार गर्भगृह में दर्शन-पूजन करेंगे.

Nov 25, 2025 07:30 (IST)

CM योगी कल ही पहुंच गए अयोध्या

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ही अयोध्या पहुंच गए और यहां हुई तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही जनपदीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

Nov 25, 2025 07:28 (IST)

सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस बल

अयोध्या में आज के कार्यक्रम के मद्देनजर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं.

विभिन्न परीक्षेत्रों से कुल 14 एसपी

कुल 30 एएसपी

कुल 90 डीवाईएसपी

कुल 242 इंस्पेक्टर (पुरुष)

उप निरीक्षक कुल 1060

महिला उप निरीक्षक कुल 80

पुरुष हेड कांस्टेबल कुल 3090

महिला हेड कांस्टेबल कुल 448

Nov 25, 2025 07:19 (IST)

भक्तों के स्वागत को सजी अयोध्या

प्रभु राम के भक्तों के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी सजकर फिर तैयार है. 

Nov 25, 2025 07:14 (IST)

यह ध्वज भगवान राम के तेज, शौर्य और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक- PM मोदी

अयोध्या के धर्म ध्वजा कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा, 'प्रभु श्री राम भारतवर्ष की आत्मा, उसकी चेतना और उसके गौरव का आधार हैं. मेरे लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि कल 25 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे अयोध्या के दिव्य-भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन का अवसर प्राप्त होगा. इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे श्री राम लला के पवित्र मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज के विधिवत आरोहण के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनूंगा. यह ध्वज भगवान श्री राम के तेज, शौर्य और उनके आदर्शों के साथ-साथ हमारी आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है.जय श्री राम!'

Nov 25, 2025 07:09 (IST)

सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम

इस कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में कानून-व्यवस्था को लेकर अभूतपूर्व तैयारी की गई है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा में 30 पुलिस अधीक्षक, 90 पुलिस उपाधीक्षक, 242 उपनिरीक्षक, 1060 निरीक्षक, 80 महिला उपनिरीक्षक, 3090 पुरुष हेड कांस्टेबल और 448 महिला हेड कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. यातायात विभाग के 800 से अधिक कर्मी भी ड्यूटी पर रहेंगे.

Nov 25, 2025 07:09 (IST)

रामलला के दर्शन के बाद ध्वजारोहण

पीएम मोदी मंदिर पहुंचने के बाद सबसे पहले रामलला और राम दरबार के दर्शन करेंगे. इसके बाद परकोटे पर बने छह मंदिरों में पूजन करेंगे और साधु-संतों से भेंट करेंगे. इसके बाद अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण संपन्न होगा.

Featured Video Of The Day
Dharmendra Village Special Story: Punjab के जिस घर में बीता धर्मेंद्र का बचपन वहां अब कैसा है माहौल?