किसान आंदोलन की कामयाबी ही चौधरी अजित सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि : राकेश टिकैत

आंदोलन स्थल पर चौधरी अजित सिंह (Ajit Singh) की आत्मा की शांति के लिए किसानों ने हवन किया और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
किसानों ने चौधरी अजित सिंह को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
नई दिल्ली:

RLD मुखिया और किसान नेता दिवंगत चौधरी अजित सिंह (Ajit Singh) की तेरहवीं के मौके पर मंगलवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Portest) का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने उनकी तस्वीर के सामने सिर झुकाने के बाद कहा कि इस आंदोलन की कामयाबी चौधरी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

पिछले दिनों को याद करते हुए भावुक हुए राकेश टिकैत ने कहा कि चौधरी साहब दिल्ली में बैठकर भी एक नजर किसान आंदोलन पर रखे हुए थे और जब उन्हें लगा कि किसानों को उनकी मदद की जरूरत है, उन्होंने इस बात का अहसास दिलाने में देर नहीं की कि किसानों की इस लड़ाई में वह हर वक्त आंदोलन के साथ हैं.

राकेश टिकैत ने बीजेपी पर अलवर हमले का लगाया आरोप, बोले-यूपी में बीजेपी सांसद-विधायकों को...

इतना ही नहीं, कोरोना की चपेट में आने के बाद अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान भी उन्होंने आंदोलन के साथ संपर्क बनाए रखा और किसानों के हितों की परवाह करते हुए वह कोरोना से जंग हार गए. उन्होंने कहा कि सही मायने में किसान आंदोलन के मुकाम पर पहुंचने के बाद ही पुण्य आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि मिल सकेगी.

आंदोलन स्थल पर चौधरी अजित सिंह की आत्मा की शांति के लिए किसानों ने हवन किया और उसके बाद तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किसानों ने चौधरी अजित सिंह को याद किया. इस मौके पर कई बुजुर्ग आंदोलनकारियों ने चौधरी अजित सिंह के संस्मरण सुनाए और उनकी कमी को महसूस भी किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निधन पर राष्ट्रपति और PM मोदी समेत इन हस्तियों ने जताया दुख

बता दें कि कोरोना से काफी लंबी जंग के बाद चौधरी अजित सिंह का 6 मई को निधन हो गया था. उनके निधन की खबर पाते ही गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में मौजूद हजारों किसानों की आंखें नम हो गई थीं.

Advertisement

VIDEO: आरएलडी सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह का निधन

Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?