राज्यसभा की 13 सीटों पर 31 मार्च को होगा चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने किया ऐलान

राज्यसभा के लिए ये 13 सीटें 6 राज्यों से हैं, जिनमें से पांच पंजाब, केरल से तीन, असम से दो, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड से एक-एक है. ये चुनाव हो रहे हैं कि क्योंकि आनंद शर्मा, एके एंटनी, प्रताप सिंह बाजवा और नरेश गुजराल जैसे कई वरिष्ठ नेता अब सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
राज्यसभा की 13 सीटों पर 31 मार्च को चुनाव
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने आज घोषणा की है कि  13 राज्यसभा सीटों के लिए 31 मार्च को चुनाव होंगे.  ये 13 सीटें 6 राज्यों से हैं, जिनमें से पांच पंजाब, केरल से तीन, असम से दो, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड से एक-एक है. ये चुनाव हो रहे हैं कि क्योंकि हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा,  केरल से एके एंटनी, सोमा प्रसाद के और एमवी शेयम्स कुमार,पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेता मलिक, शमशेर सिंह दुलो और नरेश गुजराल जैसे कई वरिष्ठ नेता अब सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

ये VIDEO भी देखें: वाराणसी में चुनाव के चलते दुकानें बंद, बाजारों में भीड़ बरकरार

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Defamation Case: मानहानि पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या टिप्पणी की?
Topics mentioned in this article