राज्यसभा की 13 सीटों पर 31 मार्च को चुनाव
नई दिल्ली:
चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने आज घोषणा की है कि 13 राज्यसभा सीटों के लिए 31 मार्च को चुनाव होंगे. ये 13 सीटें 6 राज्यों से हैं, जिनमें से पांच पंजाब, केरल से तीन, असम से दो, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड से एक-एक है. ये चुनाव हो रहे हैं कि क्योंकि हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से एके एंटनी, सोमा प्रसाद के और एमवी शेयम्स कुमार,पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेता मलिक, शमशेर सिंह दुलो और नरेश गुजराल जैसे कई वरिष्ठ नेता अब सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
ये VIDEO भी देखें: वाराणसी में चुनाव के चलते दुकानें बंद, बाजारों में भीड़ बरकरार
Featured Video Of The Day
Baramula-Uri Road पर Landslide, फंसे सैकड़ों यात्री, ट्रैफिक हुआ बाधित | Jammu Kashmir














