राज्यसभा चुनाव में पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों पर्यावरणविद बलबीर सिंह सीचेवाल और उद्यमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता विक्रमजीत सिंह साहनी को निर्विरोध चुन लिया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.शुक्रवार को नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन था.नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन अपराह्न तीन बजे तक किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया. पंजाब विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी सह सचिव सुरिंदर पाल ने बताया कि सीचेवाल और साहनी दोनों को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया है.
‘आप' ने राज्यसभा की दो सीटों के लिए सीचेवाल और साहनी को नामित किया था. पंजाब से राज्यसभा सदस्यों अंबिका सोनी (कांग्रेस) और बलविंदर सिंह भुंडर (शिरोमणि अकाली दल) का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त होगा. इधर झारखंड में भी झामुमो उम्मीदवार महुआ माजी और भाजपा के आदित्य साहू राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
- "मैं किसी के खिलाफ नहीं, देश में मज़बूत विपक्ष चाहता हूं..." : राष्ट्रपति के पैतृक गांव में बोले PM नरेंद्र मोदी
- "एयरपोर्ट और फ्लाइट में मास्क न लगाने वालों को सीधा नो फ्लाइंग लिस्ट में डालें"- दिल्ली HC सख्त
- "सैफई, अमेठी से नहीं, काशी और मथुरा से है यूपी की पहचान": निवेशक सम्मेलन में यूपी के मंत्री नंदगोपाल नंदी
Video :राजस्थान और हरियाणा राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर कांग्रेस सचेत