2 years ago
नई दिल्ली:

Rajya Sabha Election 2022: चार राज्यों की 16  राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम आने लगे हैं. राजस्‍थान और कर्नाटक की चारों सीटों के नतीजे आ गए हैं. राजस्‍थान में सत्‍ताधारी कांग्रेस तीन सीटों पर जेीत हासिल करने में सफल रही है, वहीं बीजेपी के खाते में एक सीट आई है.कांग्रेस के मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी ने जीत हासिल की है. मीडिया दिग्‍गज सुभाष चंद्रा निर्दलीय के तौर पर मैदान में थे, उन्‍हें बीजेपी का समर्थन भी हासिल था लेकिन वे सफल नहीं हो सके. चंद्रा को 30 वोट मिले.कांग्रेस के मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को अतिरिक्‍त वोट हासिल हुए. बीजेपी की एक विधायक शोभा रानी कुशवाहा ने क्रॉस वोट किया, बीजेपी के आधिकारिक प्रत्‍याशी घनश्‍याम तिवारी को भी दो अतिरिक्‍त वोट मिले. घनश्‍याम तिवारी ने भी जीत हासिल की है. 

राजस्थान के सभी 200 विधायकों ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिये मतदान किया था. इसी तरह हरियाणा में वहां 90 में से 89 विधायकों ने वोट डाला. निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किसी को वोट न देने का ऐलान किया था. उधर, कर्नाटक का परिणाम राजस्‍थान के उलट रहा है. कर्नाटक में सत्‍तारूढ़ बीजेपी ने तीन सीटों पर कब्‍जा जमाया है जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है. जेडी-एस का खाता भी नहीं खुल सका है.  

Rajya Sabha Election 2022: कैसे होते हैं राज्यसभा चुनाव, कब आएंगे नतीजे; जानें- हर सवाल का जवाब

Here are the LIVE Updates on Rajya Sabha Election 2022:

Jun 10, 2022 21:33 (IST)
कर्नाटक में तीन सीटों पर बीजेपी का परचम लहराया
कर्नाटक की चार राज्‍यसभा सीटों में से बीजेपी तीन पर जीत दर्ज की है जबकि एक अन्‍य सीट कांग्रेस के खाते में गई. पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की जेडी-एस का खाता भी नहीं खुल सका है.  बीजेपी के प्रत्‍याशी निर्मला सीतारमण, जगेश  और सीटी रवि ने जहां जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस के खाते में आई एकमात्र सीट पर जयराम रमेश विजयी रहे हैं. 
Jun 10, 2022 20:38 (IST)
राजस्‍थान में कांग्रेस ने दिखाया दम, तीन प्रत्‍याशियों ने जीत हासिल की
राजस्‍थान की चार सीटों में कांग्रेस ने तीन और बीजेपी ने एक पर जीत हासिल की है.  कांग्रेस के तीनों उम्‍मीदवारों मुकुल वासनिक,रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी ने जीत हासिल की है जबकि बीजेपी के धनश्‍याम तिवारी के खाते में जीत आई है. मीडिया दिग्‍गज सुभाष चंद्रा निर्दलीय के तौर पर मैदान में थे, और उन्‍हें बीजेपी का समर्थन भी हासिल था लेकिन बड़े-बड़े दावों के बावजूद वे जीत हासिल नहीं कर पाए.
Jun 10, 2022 19:14 (IST)
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग से मिला
बीजेपी के बाद कांग्रेस ने प्रतिनिधिमंडल ने भी चुनाव आयोग से मुलाकात की है, इसमें पवन बंसल, रंजीता रंजन और विवेक तन्‍खा है. विवेक तन्खा ने बताया, "  हम लोग चुनाव आयोग में आए थे. पी. चिदंबरम और सुरजेवाला ज़ूम पर थे. हमने कहा कि काउंटिंग शुरू करें इसको रोके नहीं, क्योंकि कोई त्रुटि मिली ही नही है. बीजेपी की शिकायत का कोई आधार नहीं है. आयोग ने हमारी बात को गंभीरता से सुना है."
Jun 10, 2022 17:58 (IST)
महाराष्‍ट्र, हरियाणा में गोपनीयता का उल्‍लंघन हुआ, आयोग काउंटिंग रोके : बीजेपी
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल की चुनाव आयोग के साथ मुलाकात खत्म हो गई है. केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा, "बीजेपी का डेलिगेशन आयोग से मिला. महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में गोपनीयता का उल्‍लंघन हुआ है. हमने चुनाव अधिकारी और ऑब्ज़र्वर को शिकायत की है. आयोग मतगणना रोके और नियमों के अनुसार कार्रवाई करे.
Jun 10, 2022 17:32 (IST)
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के पास पहुंचा
राजस्‍थान और हरियाणा के राज्‍यसभा चुनावों को लेकर बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ,अर्जुन मेघवाल और संगठन मंत्री बीएल संतोष की अगुवाई में यह प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग के पास पहुंचा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी साथ हैं.
Jun 10, 2022 17:05 (IST)
राजस्‍थान : सभी 200 विधायकों ने वोट डाला, बीजेपी के एक MLA ने की क्रॉस वोटिंग
राजस्थान के सभी 200 विधायकों ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिये मतदान किया. वोटिंग खत्‍म होने के बाद अब वोटों की गिनती शुरू हो गई है.विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने स्वीकार किया कि एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है. कटारिया का यह बयान भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा की जीत को लेकर बनी अनिश्चितता की ओर इशारा करता है.
Advertisement
Jun 10, 2022 16:33 (IST)
दोनों सीटों पर हमारे प्रत्‍याशी जीतेंगे : सीएम खट्टर
हरियाणा में राज्‍यसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'हमें जीत की पूरी उम्‍मीद है. जिस तरह से वोटिंग हुई है, हम पूरी तरह आश्‍वस्‍त हैं कि दोनों सीटों पर हमारे प्रत्‍याशी जीतेंगे. '
Jun 10, 2022 16:28 (IST)
नतीजों पर रोक की अर्जी खारिज करने के HC के फैसले के खिलाफ याचिका
राज्यसभा चुनाव परिणाम की घोषणा पर रोक की अंतरिम राहत की अर्जी राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा ठुकराये जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. हाईकोर्ट द्वारा ठुकरायी गयी अर्जी में कहा गया था कि राज्यसभा चुनाव के नतीजे तब तक घोषित नहीं किए जाएं, जब तक कि राज्य के छह विधायकों की अयोग्यता संबंधी याचिका का निपटारा नहीं हो जाता. जस्टिस एमआर  शाह और जस्टिसअनिरुद्ध बोस की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष शुक्रवार को तत्काल सुनवाई के लिए मामले का उल्लेख किया गया.
Advertisement
Jun 10, 2022 16:24 (IST)
महाराष्‍ट्र में 250 से अधिक विधायक कर चुके हैं मतदान
महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीटों के लिए शुक्रवार को अपराह्न लगभग 1:30 बजे बजे तक कुल 278 विधायकों ने मतदान किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.राज्य से उच्च सदन की छठी सीट पर भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ शिवसेना के बीच कड़ा मुकाबला है.
Jun 10, 2022 15:21 (IST)
'क्योंकि मुझे कांग्रेस से प्यार है...', कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग करने के बाद बोले JDS विधायक
जेडीएस के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने पुष्टि की कि पार्टी के 32 में से दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. उन्होंने कहा, "हमारी जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टी का समर्थन न करके कांग्रेस ने बीजेपी को मजबूत किया है."
Advertisement
Jun 10, 2022 14:43 (IST)
महाराष्ट्र: बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस विधायक का जवाब
Jun 10, 2022 14:42 (IST)
"बाहर आकर दिखाया पर्चा": BJP ने की महा विकास अघाड़ी के तीन विधायकों के वोट रद्द करने की मांग
Rajya Sabha Election 2022: इन आरोपों को महा विकास आघाडी के नेताओं गलत करार दिया है. कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने कहा कि बीजेपी की ओर से जो आक्षेप लिया गया है, उसे चुनाव अधिकारी ने रद्द कर दिया है. हम चारों सीट जीत रहे हैं.

Advertisement
Jun 10, 2022 14:00 (IST)
राजस्थान: बीजेपी विधायक शोभा रानी कुशवाहा के वोट पर विवाद

सूत्रों के मुताबिक शोभा रानी ने क्रॉस वोटिंग की है, इसलिए बीजेपी के ऑब्जर्वर राजेंद्र राठौड़ ने उनका वोट खारिज करने की मांग की है.
Jun 10, 2022 13:54 (IST)
हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए मतदान खत्म
हरियाणा में 90 में से 89 विधायकों ने वोट डाला. निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किसी को वोट न देने का किया था ऐलान, इसलिए उन्होंने अभी तक वोटिंग नहीं की. शाम 4:00 बजे तक निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के वोट का इंतजार किया जाएगा. उसके बाद 5:00 बजे मतगणना शुरू होगी.

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बीवी बत्रा के वोट पर सत्ता पक्ष की तरफ से जताई गई आपत्ति पर चुनाव आयोग विचार  करेगा.
Jun 10, 2022 13:40 (IST)
महाराष्ट्र में बीजेपी ने MVA के ती MLA का वोट रद्द करने की मांग की
बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने महा विकास आघाडी के तीन विधायकों का वोट रद्द करने की मांग की है. लाड ने यशोमति ठाकुर, सुहास कांदे और जितेंद्र आव्हाड का वोट रद्द करने की मांग की है. जितेंद्र आव्हाड और यशोमति ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने अपने चुनाव एजेंट को वोट दिखाने के बजाय उनके हाथ में वो पर्चा दी है. सुहास कांदे पर आरोप है कि उन्होंने बाहर आकर पर्चा दिखाया.
Jun 10, 2022 13:28 (IST)
राज्यसभा चुनावों के बीच चर्चा में क्यों हैं कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई? : 5 अहम बातें
हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों के लिए आज (शुक्रवार) मतदान हो रहा है लेकिन वोटिंग से ठीक पहले दो रहस्मयी ट्वीट कर कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई चर्चा में हैं. 
Jun 10, 2022 12:47 (IST)
राजस्थान में दो BJP और कर्नाटक में दो JDS विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का खेल चालू है. राजस्थान में धौलपुर से बीजेपी की विधायक शोभा रानी कुशवाहा पर कांग्रेस कैंडिडेट प्रमोद तिवारी को वोट देने का आरोप है. वहीं दूसरी बीजेपी विधायक सिद्धी कुमारी ने बीजेपी समर्थित उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट न देकर घनश्याम तिवाड़ी को वोट दिया है. कैलाश मीणा के वोट पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इस खेल से राजस्थान में सुभाष चंद्रा का गणित बिगड़ सकता है जो आठ क्रॉस वोटिंग का दावा कर रहे थे. कर्नाटक में भी जेडीएस के दो विधायकों  ने कांग्रेस को वोट दिया है.
Jun 10, 2022 12:28 (IST)
वोट देने विधानभवन पहुंचे सीएम उद्धव ठाकरे
Jun 10, 2022 12:27 (IST)
कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में जेडीएस विधायक ने की क्रॉस वोटिंग
Jun 10, 2022 11:52 (IST)
नवाब मलिक, अनिल देशमुख नहीं दे पाएंगे राज्यसभा चुनाव में वोट

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नवाब मलिक और अनिल देशमुख को राज्यसभा चुनाव में वोट देने के लिए फिलहाल किसी तरह की राहत देने से इनकार किया है.
Jun 10, 2022 11:38 (IST)
"जमानत नहीं वोट का अधिकार चाहिए", बॉम्बे हाईकोर्ट में नवाब मलिक की अर्जी पर सुनवाई शुरू

नवाब मलिक के वकील अमित देसाई ने कहा कि वो ज़मानत की माँग नहीं कर रहे हैं, वो उस माँग को वापस ले रहे हैं. अब नवाब मलिक की मांग है कि पुलिस सुरक्षा में उन्हें वोट करने की अनुमति दी जाए.
मौजूदा माहौल में यह मतदान महत्त्वपूर्ण है. देसाई ने कहा कि अगर लड़ाई करीबी नहीं होती तो वो वोट देने की अनुमति नहीं मांगते.
Jun 10, 2022 11:24 (IST)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वोट डाला
Jun 10, 2022 11:13 (IST)
राजस्थान राज्यसभा चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई से इनकार

राजस्थान राज्यसभा चुनाव मामले से जुड़ी एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई करने से इनकार किया है और कहा है कि मतदान प्रक्रिया चलती रहेगी .  जस्टिस एमआर शाह ने कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर CJI सहमत होते हैं तो हम तत्काल सुनवाई करेंगे. माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कांग्रेस को फायदा हो सकता है .

दरअसल, BSPसे कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों के वोटों को सील कवर में रखने और फिलहाल गिनती में शामिल ना करने की याचिका दाखिल की गई थी. राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को इसी तरह की याचिका पर दखल देने से इनकार कर दिया था. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था.
Jun 10, 2022 10:49 (IST)
महाराष्ट्र: पहले डेढ़ घंटे में 50 फीसदी मतदान : सूत्र

महाराष्ट्र में पहले डेढ़ घंटे में 50 फीसदी मतदान हो चुका है. राज्यसभा चुनाव के लिए  अब तक कुल 143 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें बीजेपी के 60 से ज्यादा और कांग्रेस के 20 विधायकों ने वोट डाला है

Jun 10, 2022 10:43 (IST)
कैंसर पीड़ित विधायक को वोट देने के लिए एंबुलेंस से लाया गया

महाराष्ट्र के कस्बा पेठ विधानसभा की बीजेपी विधायक मुक्ता तिलक को राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए एंबुलेंस से विधानसभा लाया गया. वो कैंसर रोग से पीड़ित हैं.  वोटिंग के समय उनके पति उनके साथ मौजूद रहेंगे. चुनाव आयोग ने इसकी इजाजत पहले ही दे दी है.
Jun 10, 2022 10:18 (IST)
हरियाणा: कुलदीप बिश्नोई ने अजय माकन को दिया वोट, कांग्रेस विधायक का दावा

हरियाणा की राज्यसभा की 2 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बीच कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने दावा किया है कि पार्टी विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी प्रत्याशी अजय माकन के पक्ष में मतदान किया है. बिश्नोई वोट देकर विधानसभा से बाहर निकल चुके हैं.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई कथित तौर पर पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें अप्रैल में नवगठित राज्य कांग्रेस इकाई में कोई पद नहीं मिला था.
Jun 10, 2022 10:05 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई ने डाला वोट
Jun 10, 2022 10:03 (IST)
अशोक गहलोत ने डाला वोट
Jun 10, 2022 09:37 (IST)
राजस्थान : 13 निर्दलीय विधायक कांग्रेस के देंगे वोट

पूर्व बसपा विधायक राजेंद्र गुडा, जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए, ने कहा, "हमारे 13 निर्दलीय विधायक कांग्रेस के साथ हैं. हमारे पास कुल 126 वोट हैं. कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे."  

Jun 10, 2022 09:36 (IST)
Jun 10, 2022 09:33 (IST)
राजस्थान: किसान पुत्र रणदीप सुरजेवाला को करें वोट- कांग्रेस विधायक ने राष्ट्रीय लोकतंत्र पार्टी से की अपील 

Jun 10, 2022 09:29 (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा भवन में जारी है वोटिंग
Jun 10, 2022 09:15 (IST)
संजय राउत को भरोसा- MVA के सभी चारों प्रत्याशी जीतेंगे
Jun 10, 2022 09:10 (IST)
महाराष्ट्र : कांग्रेस विधायक भी पहुंचे विधानसभा भवन
महाराष्ट्र विधान सभा भवन में कांग्रेस के विधायक भी बसों में सवार होकर पहुंचे हैं.
Jun 10, 2022 09:03 (IST)
राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू
चार राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों के लिए सुबह 9 बजे वोटिंग शुरू हो गई है.
Jun 10, 2022 09:02 (IST)
अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनूंगा, वोटिंग से पहले बोले कुलदीप विश्नोई
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव से पहले नाराज बताए जा रहे कांग्रेस विधायक कुलदीप विश्नोई ने कहा है कि वह अपनी अंतरात्मा की आवाज के आधार पर वोटिंग करेंगे.
Jun 10, 2022 08:56 (IST)
महाराष्ट्र : चार सीटों पर जीतेगा MVA, बोले कांग्रेस नेता थोराट
Jun 10, 2022 08:55 (IST)
Jun 10, 2022 08:21 (IST)
राजस्थान: कांग्रेस के सभी विधायक सीएम गहलोत को पहले दिखाएंगे अपना-अपना वोट
राजस्थान में कांग्रेस के सभी विधायकों को वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना वोट दिखाना होगा. पार्टी की तरफ से गहलोत ही पोल ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. उनके अलावा गोविंद सिंह दोतसारा दूसरे चुनाव पर्यवेक्षक बनाए गए हैं.
Jun 10, 2022 08:14 (IST)
मुंबई- विधानसभा भवन पहुंचे बीजेपी विधायक
महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक मुंबई स्थित विधानभवन पहुंच गए हैं, जहां वे राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग करेंगे.

Jun 10, 2022 07:56 (IST)
सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोटिंग
राज्यसभा चुनाव की वोटिंग सभी राज्यों के विधानसभा भवन में सुबह 9 बजे से शुरू होगी जो शाम 4 बजे तक चलेगी. इसके बाद शाम में वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं.
Jun 10, 2022 07:56 (IST)
एक ही फ्लाइट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुलदीप विश्नोई
कांग्रेस के विधायक बस से दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे हैं. चंडीगढ़ पहुंचने के बाद सबसे पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर सभी विधायक जाएंगे, जहां वो ब्रेकफास्ट करेंगे. उसके बाद वहीं से विधानभवन के लिए प्रस्थान करेंगे. कल देर शाम जिस फ्लाइट से हुड्डा दिल्ली से चंडीगढ़ आए थे, उसी में कुलदीप विश्नोई भी सवार थे.
Jun 10, 2022 07:44 (IST)
पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं 41 प्रतिनिधि
 15 राज्यों के कुल 57 राज्यसभा सीटों में से 41 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया है. बाकी बचे 16 सीटों के लिए आज वोटिंग होगी क्योंकि उम्मीदवारों की संख्या सीटों से अधिक है. 
Jun 10, 2022 07:43 (IST)
अनिल देशमुख और नवाब मलिक को वोट देने की इजाजत नहीं
मुंबई की एक अदालत ने एनसीपी नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख को राज्यसभा चुनाव में वोट देने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. हालांकि दोनों नेताओं ने हाईकोर्ट में अपील की है लेकिन इसकी वजह से महाराष्ट्र में अब एक उम्मीदवार को 42 की जगह 41 वोटों की जरूरत पड़ेगी. वहीं गठबंधन के 2 विधायकों के वोट भी कम पड़ गए हैं. महाराष्ट्र में 6 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Jun 10, 2022 07:40 (IST)
राजस्थान में राज्यसभा की चार सीट के लिए मतदान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस तीन सीट जीतेगी. उन्होंने कहा, ''हमारा परिवार एकजुट है और हम तीनों सीट जीतने जा रहे हैं.'' कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को चुना है, जो पहले राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मुखर आलोचक थे. कांग्रेस और भाजपा आराम से क्रमश: दो और एक सीट जीतेगी. चौथे सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है क्योंकि बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा ने क्रॉस वोटिंग होने का दावा किया है.
Jun 10, 2022 07:30 (IST)
कर्नाटक में चौथी सीट के लिए मुकाबला रोचक
कर्नाटक में मुख्य विपक्षी कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जद (एस) चौथी सीट पर चुनावी जंग लड़ रही है, लेकिन यदि उनमें से एक ने दूसरे का समर्थन किया तो एक की जीत सुनिश्चित हो सकती है. चार सीट के लिए कुल मिलाकर छह उम्मीदवार मैदान में हैं, जिससे चौथी के लिए कड़ी टक्कर नजर आ रही है.

संख्या नहीं होने के बावजूद, भाजपा, कांग्रेस और जद (एस) ने इस सीट के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिससे चुनाव के लिए मजबूर होना पड़ा है.
Jun 10, 2022 07:28 (IST)
जिस इलाके में ठहराए गए कांग्रेस विधायक, वहां रात 9 बजे से इंटरनेट सेवा बंद

जयपुर की आमेर तहसील में बृहस्पतिवार रात नौ बजे से 12 घंटे के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. राजस्थान में शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिये मतदान में भाग लेने के लिये उदयपुर से जयपुर लौटे कांग्रेस और उसे समर्थन दे रहे विधायकों को आमेर तहसील की एक होटल में ठहराया गया है.

जयपुर के संभागीय आयुक्त की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि तहसील आमेर क्षेत्र में प्रतिरक्षित व्यक्तियों का आवागमन एवं ठहराव है. विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त प्रतिरक्षित व्यक्तियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा है ऐसी परिस्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पडने की आशंका है.
Jun 10, 2022 07:17 (IST)
महाराष्ट्र में कौन-कौन उम्मीदवार?
महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे, धनंजय महादिक (भाजपा), प्रफुल्ल पटेल (राकांपा), संजय राउत और संजय पवार (शिवसेना) और इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) छह सीट के लिए चुनाव मैदान में हैं. छठी सीट पर मुकाबला बीजेपी के धनंजय महादिक और शिवसेना के संजय पवार के बीच है
Jun 10, 2022 07:15 (IST)
Rajya Sabha Election 2022: कैसे होते हैं राज्यसभा चुनाव, कब आएंगे नतीजे; जानें- हर सवाल का जवाब
चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा चुनाव शुक्रवार 10 जून 2022 को निर्धारित किए गए हैं. चुनाव के परिणाम उसी दिन देर शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे.
Jun 10, 2022 07:09 (IST)
शिवसेना गठबंधन को समर्थन देने का AIMIM का ऐलान
महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनावों में AIMIM ने शिवसेना के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया है. राज्य के पार्टी चीफ और औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है.

Jun 10, 2022 07:01 (IST)
महाराष्ट्र में 6 सीटों पर चुनाव
महाराष्ट्र में छह सीट के लिए मतदान होना है और विभिन्न राजनीतिक दल बृहस्पतिवार को अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में व्यस्त रहे. दो दशक से अधिक समय के बाद, महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव होगा, क्योंकि छह सीट के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं.