Rajya Sabha Election 2022: चार राज्यों की 16 राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम आने लगे हैं. राजस्थान और कर्नाटक की चारों सीटों के नतीजे आ गए हैं. राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस तीन सीटों पर जेीत हासिल करने में सफल रही है, वहीं बीजेपी के खाते में एक सीट आई है.कांग्रेस के मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी ने जीत हासिल की है. मीडिया दिग्गज सुभाष चंद्रा निर्दलीय के तौर पर मैदान में थे, उन्हें बीजेपी का समर्थन भी हासिल था लेकिन वे सफल नहीं हो सके. चंद्रा को 30 वोट मिले.कांग्रेस के मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को अतिरिक्त वोट हासिल हुए. बीजेपी की एक विधायक शोभा रानी कुशवाहा ने क्रॉस वोट किया, बीजेपी के आधिकारिक प्रत्याशी घनश्याम तिवारी को भी दो अतिरिक्त वोट मिले. घनश्याम तिवारी ने भी जीत हासिल की है.
राजस्थान के सभी 200 विधायकों ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिये मतदान किया था. इसी तरह हरियाणा में वहां 90 में से 89 विधायकों ने वोट डाला. निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किसी को वोट न देने का ऐलान किया था. उधर, कर्नाटक का परिणाम राजस्थान के उलट रहा है. कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया है जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है. जेडी-एस का खाता भी नहीं खुल सका है.
Rajya Sabha Election 2022: कैसे होते हैं राज्यसभा चुनाव, कब आएंगे नतीजे; जानें- हर सवाल का जवाब
Here are the LIVE Updates on Rajya Sabha Election 2022:
कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों में से बीजेपी तीन पर जीत दर्ज की है जबकि एक अन्य सीट कांग्रेस के खाते में गई. पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की जेडी-एस का खाता भी नहीं खुल सका है. बीजेपी के प्रत्याशी निर्मला सीतारमण, जगेश और सीटी रवि ने जहां जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस के खाते में आई एकमात्र सीट पर जयराम रमेश विजयी रहे हैं.
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'हमें जीत की पूरी उम्मीद है. जिस तरह से वोटिंग हुई है, हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि दोनों सीटों पर हमारे प्रत्याशी जीतेंगे. '
राज्यसभा चुनाव परिणाम की घोषणा पर रोक की अंतरिम राहत की अर्जी राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा ठुकराये जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. हाईकोर्ट द्वारा ठुकरायी गयी अर्जी में कहा गया था कि राज्यसभा चुनाव के नतीजे तब तक घोषित नहीं किए जाएं, जब तक कि राज्य के छह विधायकों की अयोग्यता संबंधी याचिका का निपटारा नहीं हो जाता. जस्टिस एमआर शाह और जस्टिसअनिरुद्ध बोस की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष शुक्रवार को तत्काल सुनवाई के लिए मामले का उल्लेख किया गया.
जेडीएस के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने पुष्टि की कि पार्टी के 32 में से दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. उन्होंने कहा, "हमारी जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टी का समर्थन न करके कांग्रेस ने बीजेपी को मजबूत किया है."
बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने महा विकास आघाडी के तीन विधायकों का वोट रद्द करने की मांग की है. लाड ने यशोमति ठाकुर, सुहास कांदे और जितेंद्र आव्हाड का वोट रद्द करने की मांग की है. जितेंद्र आव्हाड और यशोमति ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने अपने चुनाव एजेंट को वोट दिखाने के बजाय उनके हाथ में वो पर्चा दी है. सुहास कांदे पर आरोप है कि उन्होंने बाहर आकर पर्चा दिखाया.
हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों के लिए आज (शुक्रवार) मतदान हो रहा है लेकिन वोटिंग से ठीक पहले दो रहस्मयी ट्वीट कर कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई चर्चा में हैं.
महाराष्ट्र विधान सभा भवन में कांग्रेस के विधायक भी बसों में सवार होकर पहुंचे हैं.
चार राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों के लिए सुबह 9 बजे वोटिंग शुरू हो गई है.
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव से पहले नाराज बताए जा रहे कांग्रेस विधायक कुलदीप विश्नोई ने कहा है कि वह अपनी अंतरात्मा की आवाज के आधार पर वोटिंग करेंगे.
राजस्थान में कांग्रेस के सभी विधायकों को वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना वोट दिखाना होगा. पार्टी की तरफ से गहलोत ही पोल ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. उनके अलावा गोविंद सिंह दोतसारा दूसरे चुनाव पर्यवेक्षक बनाए गए हैं.
महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक मुंबई स्थित विधानभवन पहुंच गए हैं, जहां वे राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग करेंगे.
कांग्रेस के विधायक बस से दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे हैं. चंडीगढ़ पहुंचने के बाद सबसे पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर सभी विधायक जाएंगे, जहां वो ब्रेकफास्ट करेंगे. उसके बाद वहीं से विधानभवन के लिए प्रस्थान करेंगे. कल देर शाम जिस फ्लाइट से हुड्डा दिल्ली से चंडीगढ़ आए थे, उसी में कुलदीप विश्नोई भी सवार थे.
15 राज्यों के कुल 57 राज्यसभा सीटों में से 41 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया है. बाकी बचे 16 सीटों के लिए आज वोटिंग होगी क्योंकि उम्मीदवारों की संख्या सीटों से अधिक है.
मुंबई की एक अदालत ने एनसीपी नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख को राज्यसभा चुनाव में वोट देने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. हालांकि दोनों नेताओं ने हाईकोर्ट में अपील की है लेकिन इसकी वजह से महाराष्ट्र में अब एक उम्मीदवार को 42 की जगह 41 वोटों की जरूरत पड़ेगी. वहीं गठबंधन के 2 विधायकों के वोट भी कम पड़ गए हैं. महाराष्ट्र में 6 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं.
महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे, धनंजय महादिक (भाजपा), प्रफुल्ल पटेल (राकांपा), संजय राउत और संजय पवार (शिवसेना) और इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) छह सीट के लिए चुनाव मैदान में हैं. छठी सीट पर मुकाबला बीजेपी के धनंजय महादिक और शिवसेना के संजय पवार के बीच है
चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा चुनाव शुक्रवार 10 जून 2022 को निर्धारित किए गए हैं. चुनाव के परिणाम उसी दिन देर शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे.
महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनावों में AIMIM ने शिवसेना के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया है. राज्य के पार्टी चीफ और औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है.
महाराष्ट्र में छह सीट के लिए मतदान होना है और विभिन्न राजनीतिक दल बृहस्पतिवार को अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में व्यस्त रहे. दो दशक से अधिक समय के बाद, महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव होगा, क्योंकि छह सीट के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं.