राजनाथ सिंह और ईरानी रक्षा मंत्री ने अफगानिस्तान की स्थिति पर की चर्चा

बैठक में दोनों मंत्रियों ने अफगानिस्तान के लिए परिवहन संपर्क के लिए अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारा (INSTC) के विकास पर भी चर्चा की

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ईरान के उनके समकक्ष ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रेजा घराई अष्तियानी ने बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता सहित क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. राष्ट्रीय राजधानी में बैठक में, दोनों मंत्रियों ने अफगानिस्तान के लिए परिवहन संपर्क के लिए अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारा (INSTC) के विकास पर भी चर्चा की.

शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठमें भाग लेने के लिए ईरान के रक्षा और सशस्त्र बल रसद मंत्री अष्तियानी के यहां पहुंचने के घंटों बाद वार्ता हुई.

सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ईरान के रक्षा मंत्री, ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रेजा घराई अष्तियानी के साथ शानदार बातचीत हुई.''

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक, भाषाई और सभ्यतागत संबंधों पर जोर दिया, जिसमें लोगों का एक-दूसरे से संपर्क भी शामिल है.''

मंत्रालय ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की समीक्षा की और अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता सहित क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अगले महीने की शुरुआत में भारत में एससीओ की बैठक में भाग लेंगे. रूसी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

भारत चार और पांच मई को गोवा में एससीओ देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा. एक रूसी अधिकारी ने कहा, ‘‘रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भारत में एससीओ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे.''

एससीओ के सदस्य देश कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, भारत, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान हैं.

Featured Video Of The Day
Top Headlines April17: National Herald Case | Bihar Elections | Robert Vadra |Kunal Kamra | Tejashwi
Topics mentioned in this article