राजस्थान : मजिस्ट्रेट ने दलित बलात्कार पीड़िता को कपड़े उतारने के लिए कहा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

डिप्टी एसपी (एसटी-एससी) मीना मीणा ने कहा कि पीड़िता ने 30 मार्च को एक शिकायत दर्ज की थी. इस शिकायत में उन्होंने कहा है कि हिंडौन कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने उसकी चोटें देखने के लिए उसे कपड़े उतारने को कहा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में रेप पीड़िता को कपड़े खोलकर जख्म दिखाने के लिए कहा (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

राजस्थान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मजिस्ट्रेट ने दलित रेप पीड़िता को कपड़े उतारकर अपने जख्म दिखाने के लिए कहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी मजिस्ट्रेट के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपी मजिस्ट्रेट करौली जिले का है. 

डिप्टी एसपी (एसटी-एससी) मीना मीणा ने कहा कि पीड़िता ने 30 मार्च को एक शिकायत दर्ज की थी. इस शिकायत में उन्होंने कहा है कि हिंडौन कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने उसकी चोटें देखने के लिए उसे कपड़े उतारने को कहा.

मीणा ने कहा कि पीड़िता ने कपड़े उतारने से इनकार कर दिया और 30 मार्च को कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद मजिस्ट्रेट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. यह मामला आउटरेजिंग मॉडेस्टी के आरोप के तहत कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया. मजिस्ट्रेट पर IPC की धारा 345 (गलत कारावास) और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, महिला के साथ 19 मार्च को कथित तौर पर बलात्कार किया गया था और मामले में 27 मार्च को हिंडौन सदर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. 

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad का दिल्ली में बदलाव का रोडमैप, देखिए ये खास बातचीत | EXCLUSIVE | Delhi Elections
Topics mentioned in this article