जादू के करतब दिखाकर पैसा जुटाएंगे लेकिन जोधपुर की जनता को निराश नहीं होने देंगे : CM गहलोत

अशोक गहलोत ने जोधपुर के विकास में अपनी भूमिका का हवाला देते हुए कहा कि वह 42 साल पहले, पहली बार सांसद बने थे. उन्होंने कहा, "तब जोधपुर क्या था? पानी नहीं, ट्रेन नहीं. लेकिन आज पानी, बिजली, ट्रेन, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा है"

Advertisement
Read Time: 5 mins
गहलोत ने कहा कि अगर कोई जोधपुर पर शोध करेगा तो वह उसके विकास के बारे में जानेगा. (फाइल)
जोधपुर :

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद को जोधपुर की जनता का ‘प्रथम सेवक' बताते हुए रविवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह जादू के करतब दिखाकर पैसा जुटाएंगे लेकिन जिले के लोगों को निराश नहीं होने देंगे. कांग्रेस नेता गहलोत (72) का जन्म जोधपुर में पेशेवर जादूगरों के एक परिवार में हुआ था. उन्होंने 15वीं सदी के मेहरानगढ़ किले में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए नवनिर्मित सड़क ‘राव जोधा मार्ग' के उद्घाटन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए यह बाद कही. 

गहलोत ने जोधपुर के विकास में अपनी भूमिका का हवाला देते हुए कहा कि वह 42 साल पहले, पहली बार सांसद बने थे. 

उन्होंने कहा, "तब जोधपुर क्या था? पानी नहीं, ट्रेन नहीं. लेकिन आज पानी, बिजली, ट्रेन, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा है...."

उन्होंने कहा कि अगर कोई जोधपुर पर शोध करेगा तो वह उसके विकास के बारे में जानेगा और देखेगा कि जोधपुर पहले क्या था और अब क्या हो गया है. 

ये भी पढ़ें :

* "पहलवानों के धरने की केंद्र को कोई परवाह नहीं": अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
* अशोक गहलोत ने फेंका माइक, क्यों आया राजस्थान के CM को गुस्सा?
* गहलोत-पायलट विवाद पर कांग्रेस ने कहा- "पार्टी सर्वोपरि है और विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak पर Supreme Court के रुख के बाद क्या दोबारा होगा इम्तिहान? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article