सोनम संग राजा की ट्रैकिंग और आगे तीनों आरोपी....राजा रघुवंशी हत्याकांड में सामने आया नया वीडियो

Raja Raghuvanshi Murder Case : वीडियो में राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीनों आरोपी - सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा और एक अन्य व्यक्ति - साफ दिखाई दे रहे हैं. वे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे, और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वे राजा को उस जगह पर ले गए जहां उसकी हत्या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम का वीडियो 23 मई को मेघालय में ट्रैकिंग करते दिखा.
  • वीडियो में हत्या के तीन आरोपी सोनम, राज कुशवाहा और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं.
  • पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें राजा और उनकी पत्नी सोनम मेघालय में ट्रैकिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो 23 मई का है, जब दोनों लापता हो गए थे. एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो राजा की हत्या से कुछ घंटे पहले का है. वीडियो में सोनम आगे चल रही हैं और राजा पीछे चल रहा है.

वीडियो में राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीनों आरोपी - सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा और एक अन्य व्यक्ति - साफ दिखाई दे रहे हैं. वे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे, और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वे राजा को उस जगह पर ले गए जहां उसकी हत्या कर दी गई.

पुलिस ने इस मामले में सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोनम ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और कहा है कि उसने अपने पति की हत्या में शामिल थी. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया है कि सोनम और राज कुशवाहा तो बस मोहरे थे, असली साजिशकर्ता अभी सामने आना बाकी है.

मर्डर में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद
पुलिस ने राजा रघुवंशी के मर्डर में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है. इसी हथियार से सोनम ने अपने पति पर कई वार करवाकर जान ले ली थी. पुलिस का कहना है कि पहला वार आरोपी विशाल ने किया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजा ने जानलेवा हमले से खुद को बचाने की कोशिश भी की थी. इसी वजह से आकाश की शर्ट पर खून भी लगा. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में इस हथियार को गोवाहटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा था.

राजा रघुवंशी के परिवार ने की नार्को टेस्ट कराने की मांग
इधर, राजा रघुवंशी के परिजनों ने आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा का नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की है. राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा कि यह हत्या सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश का हिस्सा है और इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. राजा रघुवंशी के परिजन न सिर्फ सोनम और राज का नार्को टेस्ट चाहते हैं, बल्कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर उन सभी लोगों के नाम उजागर करने की मांग कर रहे हैं, जो इस साजिश में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azam Khan Bail: क्या था ₹1200 वाला Quality Bar Case जिसमें आजम को Allahabad High Court ने दी जमानत?