मेरे सब्र का इम्तेहान मत लो, राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दी ये चेतावनी

राज ठाकरे ने कहा,"  मेरे द्वारा सभी देशवासियों से मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतारने की  अपील करने के बाद महाराष्ट्र राज्य सरकार ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे बौखला गई हो.  

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Loudspeaker के मुद्दे पर महाराष्ट्र में गरमाई राजनीति
मुंबई:

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर आक्रामक तेवर अपना लिए हैं. मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने का ऐलान कर महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के समक्ष चुनौती पेश करने वाले राज ठाकरे ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आगाह किया है कि वो उनके सब्र का इम्तेहान न लें. राज ने लिखा, उद्धव ठाकरे हमारे धैर्य का अंत मत देखो.  सत्ता आती जाती रहती है.कोई भी सत्ता का ताम्र पत्र लेकर नही आता. उद्धव ठाकरे, तुम भी नहीं! गौरतलब है कि हनुमान चालीसा औऱ लाउडस्पीकर विवाद को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने सैकड़ों की संख्या में मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है औऱ हजारों को निरोधात्मक कार्रवाई में निरुद्ध किया गया है. 

क्या बौखला गई है महाराष्ट्र सरकार

राज ने ट्वीट में पत्र टैग करते हुए कहा,"  मेरे द्वारा सभी देशवासियों से मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर उतारने की  अपील करने के बाद महाराष्ट्र राज्य सरकार ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे बौखला गई हो.  देश के सर्वोच्च न्यायालय और विभिन्न राज्यों के उच्च न्यायालयों द्वारा दिए गए निर्णयों को लागू करने के लिए मेरे मनसे सैनिकों ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने का आंदोलन शुरू किया. इसलिये  मेरे  28,000 महाराष्ट्र सैनिकों को निरोधक कार्रवाई के नोटिस जारी किए गए, हजारों को तड़ीपार किया गया और कई को जेल में डाल दिया गया. किस लिए ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली और लोगों को परेशान करने वाली मस्जिदों पर अनाधिकृत लाउडस्पीकर ना उतारे जाएं.  

राज ठाकरे ने लिखा, पिछले एक हफ्ते मेरे मन में सवाल उठ रहा है  कि कैसे राज्य सरकार महाराष्ट्र के सैनिकों को दबाने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल कर रही है;  क्या राज्य सरकार या पुलिस ने कभी मस्जिदों में छिपे हथियार और आतंकियों को खोजने के लिए ऐसा 'गिरफ्तारी अभियान' चलाया है?  पुलिस हमारे संदीप देशपांडे और कई अन्य कार्यकर्ताओं की तलाश कर रही है जैसे कि वे पाकिस्तान के आतंकवादी हों या निजाम के हैदराबाद राज्य के रजाकार!

Advertisement

 बेशक, सभी मराठी लोग, सभी हिंदू खुली आंखों से देख रहे हैं जिन्होंने पुलिस को महाराष्ट्र के सैनिकों के खिलाफ यह क्रूर, दमनकारी कार्रवाई करने का आदेश दिया.  मुझे राज्य सरकार से केवल एक ही बात कहनी है;  हमारे धैर्य का अंत मत देखो.  सत्ता आती जाती रहती है.कोई भी सत्ता का ताम्र पत्र लेकर नही आया है. उद्धव ठाकरे, आप  भी नहीं!

इसे भी पढ़ें : सपा नेता आजम खां को जमीन कब्जाने के केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

श्रीलंका में हिंसा : झील में प्रदर्शनकारियों ने दिया धक्का, सांसद ने खुद को मारी गोली..

"दाल में कुछ काला है" : जातिगत जनगणना मुद्दे पर तेजस्‍वी ने साधा CM नीतीश पर निशाना

रेलवे ने लखनऊ मेल ट्रेन में ट्रायल बेसिस पर बेबी बर्थ लगाए, बता रहे हैं परिमल कुमार

Advertisement
Featured Video Of The Day
WAQF Amendment Bill 2025: JDU और TDP ने किया Lok Sabha में किया Support, संसद में दिए क्या तर्क?
Topics mentioned in this article