लाउडस्पीकर पर राज ठाकरे और महाराष्ट्र सरकार में ठनी, मुंबई में MNS के कई कार्यकर्ता हिरासत में

सरकार की तरफ से राज ठाकरे पर कार्रवाई के संकेत मिलने लगे हैं.महाराष्ट्र की औरंगाबाद पुलिस ने मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर पर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के दो दिन पहले दिये गये ‘‘भड़काऊ’’ भाषण को लेकर मंगलवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मुंबई में पुलिस ने एमएनएस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर बंद करवाने को लेकर एमएनएस नेता राज ठाकरे और सरकार के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. राज ठाकरे द्वारा अजान के विरोध में हनुमान चालीसा पढ़ें जाने की चेतावनी के बाद पुलिस की तरफ से महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को कई जगहों पर हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार मनसे कार्यकर्ता नितिन नाइक, प्रवीण हंगे और शरद दिघे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.बताते चलें कि राज ठाकरे ने मंगलवार को ट्वीट कर अपील की थी कि जहां भी लाउडस्पीकर से अजान होती है उसके सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए. साथ ही उन्होंने लाउडस्पीकर हटाने के लिए हस्ताक्षर मुहिम शुरू करने की अपील भी की थी. उन्होंने लिखा था कि सभी हिंदू राजनीतिक दलों की बेड़ियों को तोड़ कर इस अभियान में हिस्सा लें.

सरकार की तरफ से अब राज ठाकरे पर कार्रवाई के संकेत मिलने लगे हैं.महाराष्ट्र की औरंगाबाद पुलिस ने मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के दो दिन पहले दिये गये ‘‘भड़काऊ'' भाषण को लेकर मंगलवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया. वहीं, महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कहा कि इस मुद्दे पर राज ठाकरे के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले की एक अदालत ने 14 साल पुराने एक मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. 2008 में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के लिए राज ठाकरे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 109 और 117 (अपराध के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के संबंध में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के भाषण को लेकर उनके खिलाफ औरंगाबाद पुलिस द्वारा मंगलवार को मामला दर्ज किये जाने के बीच पार्टी के कुछ नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि वे अपने पार्टी प्रमुख के खिलाफ आगे और कार्रवाई होने की स्थिति में सड़कों पर उतरेंगे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की ठाणे जिला इकाई के अध्यक्ष अविनाश जाधव ने पत्रकारों से बात करते हुए इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना की. जाधव ने दावा किया कि वह (शिवसेना संस्थापक) बाल ठाकरे थे, जिन्होंने सबसे पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी, लेकिन उनके बेटे (मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे) ने राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

ये भीं पढ़ें-

जोधपुर में हिंसक झड़प के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, 4 जवान घायल: 10 बड़ी बातें 

"नवाज शरीफ के साथ केक नहीं काटा": राहुल गांधी के दोस्त की शादी में शरीक होने पर कांग्रेस का जवाब

Advertisement

अच्छे दिन आएंगे... हम डरते नहीं, हम लड़ना जानते हैं : ईद के मौके पर ममता बनर्जी

Video :लाउडस्पीकर विवाद : राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री और डीजीपी की मीटिंग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhath 2024: CM Yogi और Arvind Kejriwal ने की छठ पूजा, डूबते सूरज को दिया अर्घ्य | NDTV India
Topics mentioned in this article