उखड़े पेड़, कई फ्लाइट्स कैंसिल, ट्रेनों पर भी पड़ी मार, दिल्ली-NCR में बारिश-तूफान बनी आफत

मौसम खराब होने के कारण दिल्ली डिवीज़न की कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेज हवाओं के कारण दिल्ली मंडल में कई जगहों पर पेड़ तारों पर गिर गए. तार टूटने के कारण दिल्ली मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. करीब 25 से अधिक ट्रेनें लेट चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में 2 मई से लेकर 4 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश होगी
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह मौसम का बदला मिजाज लोगों के लिए आफत बनकर आया. तेज बारिश और तूफान के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. दिल्ली के द्वारका में एक घर पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. तूफान और बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को घरों में सुरक्षित रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है. साथ ही, कमजोर संरचनाओं से दूर रहने और बिजली गिरने की आशंका के चलते खुले इलाकों में शेल्टर लेने से मना किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट भी जारी किया है.

सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नागरिकों को मौसम विभाग के अपडेट्स पर नजर बनाए रखने और एहतियात बरतने की अपील की गई है.

Advertisement

आफत की बारिश

  • दिल्ली के सराय रोहिल्ला क्षेत्र में रात 3:39 पर तार टूट गई.
  • रेवाड़ी ओल्ड दिल्ली क्षेत्र के दिल्ली कैंट में सुबह 5:20 पर एक पेड़ तार पर गिर पड़ा. 
  • दिल्ली किशनगंज आनंद विहार शिक्षण में सुबह 5:28 पर एक पेड़ तार पर गिर गया.
  • दिल्ली के द्वारका में एक रेड लाइट ही सड़क पर गिर गई. साथ ही कई सड़कों पर पेड़ भी गिरे नजर आए. 
  • दिल्ली में खराब मौसम के कारण एक फ्लाइट को अहमदाबाद और दो फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया और कई अन्य फ्लाइट में देरी हुई.

फ्लाइट्स पर पड़ा असर 

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली और यहां उतरने वाली कई फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ा है. कई फ्लाइट्स को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उन्हें डायवर्ट किया गया है. हवाई अड्डे का संचालन करने वाले ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड' ने बताया कि खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. 

Advertisement
Advertisement

विमानन कंपनी ‘एअर इंडिया' ने कहा कि प्रतिकूल मौसम की वजह से उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में विमान परिचालन प्रभावित हुआ है. कंपनी ने सुबह पांच बजकर 51 मिनट पर ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘दिल्ली आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानों के परिचालन में देरी हुई है या उनका मार्ग बदला जा रहा है जिससे अन्य उड़ानों के परिचालन समय में भी बदलाव की संभावना है. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को कम से कम दिक्कत हो.'' इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है जहां से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ान संचालित होती हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ और सड़क पर वाहनों को सुबह में भी हेडलाइट्स का प्रयोग करना पड़ा. ऐसे ही फिरोजाबाद में भी बिजली की गरज, तेज हवाओं और फिर भारी बारिश के चलते स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मची रही. सुबह रोशनी काफी कम रही और दैनिक कार्य प्रभावित हुए.

कई ट्रेन भी हुई लेट

मौसम खराब होने के कारण दिल्ली डिवीज़न की कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेज हवाओं के कारण दिल्ली मंडल में कई जगहों पर पेड़ तारों पर गिर गए. तार टूटने के कारण दिल्ली मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. करीब 25 से अधिक ट्रेनें लेट चल रही है.

वहीं भारी बारिश और रेलवे के बिजली के तार टूटने के कारण दिल्ली मंडल की पांच ईएमयू ट्रेन को कैंसिल किया गया है. दिल्ली मंडल से यात्रा करने वाली यात्रियों के लिए रेलवे ने कहां है कि यात्री अपनी ट्रेन का स्टेटस देखकर यात्रा करें. 

1- 64439 (GZB-DLI) 
2- 64406 (DLI-GZB) 
3- 64449 (GZB-NDLS)
4- 64428 (NDLS-GZB) 
5- 74032 (FN-GHH-DEE) 

आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विशेष रूप से उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में खराब मौसम की चेतावनी दी गई है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में 2 मई से लेकर 4 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. उसके अगले दो दिनों में भी लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. 2 मई को बारिश और तेज हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है. 3 मई को तेज हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री बने रहने की संभावना है.

4 मई को तेज हवाएं चलेंगी और बारिश की भी आशंका है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बने रहने की संभावना है. वहीं 5 मई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. 6 - 7 मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.

आखिर क्यों एकदम से बदला मौसम

विशेषज्ञों का कहना है कि यह पश्चिमी विक्षोभ का असर है, जो इस समय उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय है. इससे अगले 24 से 48 घंटों तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

Featured Video Of The Day
Bhopal Gangrape: पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ भोपाल गैंगरेप का आरोपी फरहान | Breaking News