पासवान की पहली पुण्यतिथि पर चिराग से मिलने पहुंचे राहुल, राजनाथ और कई अन्य नेता

राहुल गांधी ने इस मौके पर लालू प्रसाद से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. कांग्रेस नेता ने पासवान को श्रद्धांजलि देने और लालू से मुलाकात करने की तस्वीरें साझा की.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके पुत्र एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान से मुलाकात की. राहुल गांधी का यहां पासवान के आवास पर पहुंचना इस मायने में भी अहम माना जा रहा है कि कई विपक्षी दल इन दिनों चिराग से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, राजद प्रमुख लालूप्रसाद यादव, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर तथा कई अन्य नेताओं ने भी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की.

राहुल गांधी ने इस मौके पर लालू प्रसाद से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. कांग्रेस नेता ने पासवान को श्रद्धांजलि देने और लालू से मुलाकात करने की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘श्री रामविलास पासवान जी की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि. इस अवसर पर लालूप्रसाद यादव जी से भी भेंट हुई. उन्हें स्वस्थ देखकर अच्छा लगा.''
राहुल गांधी और लालू प्रसाद की गर्मजोशी भरी यह मुलाकात इस संदर्भ में महत्वपूर्ण है कि बिहार विधानसभा की दो सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस और राजद अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं तथा प्रदेश स्तर पर हाल के दिनों में दोनों दलों के नेताओं के बीच कुछ तीखी बयानबाजी भी देखने को मिली है.

Advertisement

चिराग पासवान ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उनके दलगत राजनीति इतर लोगों के साथ रिश्ते थे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार समेत कई नेताओं ने उन्हें संवेदना संदेश भेजे हैं. चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी इस मांग को दोहराती है कि रामविलास पासवान को ‘भारत रत्न' दिया जाना चाहिए. पिछले तीन दशक से रामविलास पासवान का आवास रहे 12 जनपथ पर पहुंचे राहुल गांधी ने चिराग के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की.

Advertisement

राहुल गांधी और लालू प्रसाद का चिराग पासवान के यहां पहुंचना इस संदर्भ में महत्वपूर्ण है कि पिछले कुछ समय से चिराग और भाजपा के बीच दूरियां बढ़ने की चर्चा है. चिराग और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच विवाद के बाद लोजपा दो हिस्सों में बंट गई है. लोजपा (रामविलास) का नेतृत्व चिराग और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की अगुवाई पशुपति पारस कर रहे हैं. लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी यादव चिराग से यह आग्रह करते रहे हैं कि वह उनके साथ हाथ मिला लें. बहरहाल, सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी के इस दौरे का राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए क्योंकि पासवान की पुण्यतिथि पर कई पार्टियों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Etawah Kathavachak News:अखिलेश ने कहा 50 लाख का बाबा तो सुनिए Baba Bageshwar का जवाब
Topics mentioned in this article