राहुल गांधी आज कन्याकुमारी में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करेंगे

कांग्रेस की करीब 150 दिनों की इस पदयात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी श्रीपेरंबुदूर में अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर गए और श्रद्धांजलि अर्पित की.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कंटेनर केबिन में सोएंगे
  • केंद्र सरकार के खिलाफ जनसमर्थन हासिल करने के लिए यात्रा
  • करीब पांच महीने में कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा पूरी होगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज कन्याकुमारी (Kanyakumari) से पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शुरू करेंगे. वे इससे पहले तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर गए. राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी. करीब 150 दिनों की इस पदयात्रा में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर (Kashmir) में खत्म होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कंटेनर केबिन में सोएंगे. 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी कन्याकुमारी में महात्मा गांधी मंडपम में एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. वहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन 'भारत जोड़ो यात्रा' के शुभारंभ से पहले उन्हें खादी का राष्ट्रीय ध्वज सौंपेंगे.

इस यात्रा के दौरान हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता हर दिन लगभग छह-सात घंटे चलेंगे. सूत्रों का दावा है कि राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल चलेंगे. 

Advertisement

कांग्रेस पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में केंद्र सरकार के खिलाफ जनसमर्थन तैयार करने के लिए यह यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में गिरावट का मुद्दा उठा सकती है. 

Advertisement

कांग्रेस के मुताबिक सात सितंबर को शाम पांच बजे कन्याकुमारी में विशाल रैली के साथ इस यात्रा की शुरुआत होगी. आठ सितंबर को सुबह हर विधानसभा क्षेत्र और ब्लॉक में पदयात्रा निकाली जाएगी. सर्वधर्म प्रार्थना और दूसरे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. 

Advertisement

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान करीब पांच महीने में दक्षिण में कन्याकुमारी से लेकर उत्तर में कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. साथ ही विभिन्न राज्यों में छोटे स्तर पर 'भारत जोड़ो यात्राएं' निकाली जाएंगी.

Advertisement

कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो' यात्रा का लोगो और टैगलाइन जारी किया

Featured Video Of The Day
Weather News: Himachal Pradesh से लेकर Delhi तक बारिश से हाहाकार, IMD ने जारी किया अलर्ट
Topics mentioned in this article