"सेना की गरिमा के साथ समझौता..." : अग्निपथ' योजना को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

केंद्र सरकार ने मंगलवार को सशस्त्र बलों के लिए 'अग्निपथ' नामक एक नई भर्ती योजना लॉन्च की है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
"सेना की गरिमा के साथ समझौता..." : अग्निपथ' योजना को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
अग्निपथ' योजना को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सेना में भर्ती के लिए आई 'अग्निपथ योजना' को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है. राहुल ने बुधवार को एक ट्वीट में लिखा, "जब भारत दो मोर्चों पर खतरों का सामना कर रहा है, ऐसे समय अवांछित अग्निपथ योजना हमारे सशस्त्र बलों की परिचालन कार्यक्षमता (operational effectiveness) को कमजोर करने वाली है. बीजेपी सरकार को हमारी सेना की गरिमा, परंपरा, वीरता और अनुशासन के साथ समझौता बंद करना चाहिए."राहुल इससे पहले चीन मामले, कोरोना से निपटने में केंद्र सरकार की कथित विफलता, महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ ले चुके हैं.

उन्‍होंने मंगलवार को ही अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां उपलब्‍ध कराने संबंधी पीएम मोदी के बयान पर तंज कसा था. राहुल ने मंगलवार के अपने ट्वीट में लिखा था, "जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है.ये जुमलों की नहीं, महाजुमलों की सरकार है.प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर बनाने में एक्सपर्ट हैं."

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्र सरकारने मंगलवार को सशस्त्र बलों के लिए 'अग्निपथ' नामक एक नई भर्ती योजना लॉन्च की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'अग्निपथ' (Agneepath) योजना हमारी आर्म्ड फोर्सेस (Armed Forces) में परिवर्तन लाकर उन्हें पूरी तरह आधुनिक और अच्छी तरह से सुसज्जित बनाएगी. अग्निपथ' योजना में भारतीय युवाओं को, बतौर 'अग्निवीर' आर्म्ड फोर्सेस में सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा. योजना के अंतर्गत 17.5 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को सशस्त्र बल- सेना, नौसेना और वायु सेना में 4 साल के लिए अग्निवीर के रूप में शामिल किया जाएगा.

Advertisement

* जल्द आएगा 5G, कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी; 4G से 10 गुना ज्यादा फास्ट होगी सर्विस
* "हमें नहीं पता कहां का है"- हिरासत में पिटाई के आरोपों के बीच 'रिटर्न गिफ्ट' वीडियो पर बोली यूपी पुलिस
* 104 घंटों तक बोरवेल में फंसी रही राहुल की जिंदगी, 500 बचावकर्मियों की मदद से जीत ली 'जंग'

Advertisement

"राहुल को बना रहे टारगेट"; राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

Advertisement
Featured Video Of The Day
2006 Mumbai Train Blast: Bombay High Court ने 12 दोषियों को क्यों बरी किया? क्या मिला इंसाफ
Topics mentioned in this article