- राहुल गांधी ने जर्मनी के बर्लिन में कहा कि बीजेपी संविधान और भारत की समानता को खत्म करना चाहती है
- राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सभी भारतीयों को बराबर नहीं मानती और मतदान प्रक्रिया पर हमला करती है
- राहुल गांधी ने बताया कि विपक्ष अब केवल चुनाव नहीं बल्कि वैकल्पिक विचार की लड़ाई भी लड़ रहा है
जर्मनी दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से ऐसा बड़ा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है. वो राज्यों, भाषा, धर्म के बीच समानता को खत्म करना चाहती है. राहुल ने कहा कि भारत के लोकतंत्र पर हमला, वैश्विक लोकतंत्र पर हमला है.
बर्लिन के एक कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र दुनिया की धरोहर है. मैं कहता नहीं हूं लेकिन भारत के लोकतंत्र पर हमला, दरअसल दुनिया के लोकतंत्र पर हमला है. अगर आप भारत के डेढ़ सौ करोड़ लोगों को लोकतंत्र से बाहर निकालते हैं, तो इससे वैश्विक लोकतंत्र को गहरा धक्का लगता है. इसलिए भारत के लोगों के लिए बेहद जरूरी है कि वो इस बहुमूल्य संशोधन की रक्षा करें.
बीजेपी सभी भारतीयों को बराबर नहीं मानती- राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब बीजेपी का कोई नेता यूपी के बाद हरियाणा में भी वोट करता है. या फिर हरियाणा में कोई महिला दो सौ बार वोट करती है. यानी एक सामान्य व्यक्ति के मुक़ाबले बीजेपी उस नेता को दो गुना और उस महिला को दो सौ गुना ज्यादा बना देती है. वो मतदान की प्रक्रिया पर इसीलिए हमला करते हैं क्योंकि वो सभी भारतीयों को बराबर नहीं मानते. उनकी सोच में दलित और उच्च वर्ग का व्यक्ति समान हो ही नहीं सकता.
उन्होंने कहा कि हमनें 1947 में क्रांति की थी और कहा था कि सभी भाषा, धर्म, विचार समान हैं. हमनें तीन या चार यूरोप के बराबर एक राजनीतिक–आर्थिक संघ संविधान के माध्यम से बनाया.
बता दें कि जर्मनी में राहुल गांधी का ये कार्यक्रम 17 दिसंबर को हुआ था, जिसका वीडियो सोमवार शाम को कांग्रेस ने जारी किया है.
ये भी पढ़ें: जर्मनी में बोले राहुल गांधी- भारत में लोकतंत्र पर हो रहा है हमला, हरियाणा में हम जीते थे...













