सोनिया और राहुल गांधी से मिलीं उन्नाव पीड़िता, कहा - उन्होंने हमें न्याय दिलाने का भरोसा दिया

राहुल गांधी ने बुधवार को पीड़िता के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया था. इस पोस्ट में उन्होंने पीड़िता और उनके साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों को इंडिया गेट से हटाए जाने गलत बताया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उन्नाव रेप मामले की पीड़िता और परिवार राहुल गांधी से दिल्ली के 10 जनपथ पर मिलकर अपनी समस्याएं साझा करेंगे
  • पीड़िता के परिवार को इंडिया गेट से हटाया गया है, जहां वे कुछ दिनों से न्याय की मांग कर रहे थे
  • राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पीड़िता के समर्थन में पोस्ट कर जमानत मिलने की घटना को निराशाजनक बताया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

उन्नाल रेप मामले में पीड़िता और उसके परिवार ने सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात की है. उन्राव रेप पीड़िता ने इस मुलाकात के बाद कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया है. सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद पीड़िता और उनके परिवार ने मीडिया से भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें देश की सर्वोच्च अदालत पर पूरा भरोसा है. आपको बता दें कि बुधवार शाम रेप पीड़िता अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ राहुल गांधी से 10 जनपथ पहुंचे थे. 10 जनपथ पहुंचते ही पीड़िता ने कहा था कि मैं अपना दुख साझा करने आई हूं. मैं चाहती हूं कि मैं पीएम मोदी से भी मिलूं. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहा था. हालांकि, पीड़ित पक्ष के लोगों को अब इंडिया गेट से हटा दिया गया है. पीड़िता की मां इस मामले में आरोपी कुलदीप सेंगर की जमानत का विरोध कर रहे हैं. पीड़िता और उनके परिवार के समर्थन में अब राहुल गांधी आए हैं.

उन्नाव रेप पीड़िता को राहुल और सोनिया गांधी ने दिया न्याय का भरोसा दिया है. सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने पीड़िता से कहा है कि आप बहादुर हैं, हिम्मत रखिए. 10 जनपथ पर हुई इस मुलाक़ात के बाद रेप पीड़िता ने बताया कि राहुल और सोनिया गांधी ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया और कहा कि आप हिम्मत रखिए.पीड़िता ने कहा कि मेरा बलात्कार और मेरे पिता की हत्या करने वाले कुलदीप सेंगर पर जज ने नरमी दिखाई. मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगी.मैंने पीएम मोदी और राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है. उनसे भी अपनी पीड़ा साझा करना चाहती हूं.पीड़िता के साथ उनकी मां और सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना भी मौजूद थे.

राहुल गांधी ने बुधवार को पीड़िता के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया था. इस पोस्ट में उन्होंने पीड़िता और उनके साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों को इंडिया गेट से हटाए जाने गलत बताया था. राहुल गांधी ने इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि क्या एक गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार उचित है? क्या उसकी “गलती” ये है कि वो न्याय के लिए अपनी आवाज़ उठाने की हिम्मत कर रही है? उसके अपराधी (पूर्व BJP MLA) को ज़मानत मिलना बेहद निराशाजनक और शर्मनाक है. खासकर तब, जब पीड़िता को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा हो, और वो डर के साए में जी रही हो.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि बलात्कारियों को ज़मानत, और पीड़िताओं के साथ अपराधियों सा व्यवहार - ये कैसा न्याय है? उन्होंने आगे लिखा कि हम सिर्फ़ एक मृत अर्थव्यवस्था नहीं -ऐसी अमानवीय घटनाओं के साथ हम एक मृत समाज भी बनते जा रहे हैं.लोकतंत्र में असहमति की आवाज़ उठाना अधिकार है और उसे दबाना अपराध है. पीड़िता को सम्मान, सुरक्षा और न्याय मिलना चाहिए - न कि बेबसी, भय और अन्याय.

Featured Video Of The Day
Aligarh Muslim University Student Suicide: AMU के अंदर छात्रा ने क्यों दी जान? #shorts #upnews