राहुल गांधी से ED ने 5वें दिन देर रात तक की पूछताछ, 12 घंटे तक चले सवाल-जवाब

राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की ‘‘जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा के साथ मंगलवार सुबह 11 बजकर करीब 15 मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नेशनल हेराल्‍ड मामले में ईडी अधिकारियों ने मंगलवार को भी राहुल गांधी से पूछताछ की
नई दिल्‍ली:

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ईडी ने पांचवें दिन भी पूछताछ की. राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय से रात साढ़े 11 बजे के बाद निकले. जानकारी के अनुसार, ईडी के अधिकारियों ने राहुल गांधी से पहले करीब 10 घंटे बिना ब्रेक के पूछताछ की. उसके बाद उन्हें ब्रेक दिया गया, फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया. राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की ‘‘जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा के साथ मंगलवार सुबह 11 बजकर करीब 15 मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे थे.

गौरतलब है कि राहुल से सोमवार को करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गई थी. पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तीन दिन ईडी के अधिकारियों ने 52 वर्षीय राहुल से 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी, इस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए गए थे.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी ईडी ने इसी मामले में 23 जून को तलब किया है. कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते सोनिया को हाल ही में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें सोमवार की शाम ही छुट्टी मिली है. कांग्रेस का कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है. समझा जाता है कि अब तक की पूछताछ में राहुल गांधी से ‘यंग इंडियन' की स्थापना, ‘नेशनल हेराल्ड' के संचालन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को कांग्रेस द्वारा दिए गए कर्ज तथा मीडिया संस्थान के भीतर धन के हस्तांतरण से जुड़े सवाल पूछे गए गए हैं. ‘यंग इंडियन' के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शामिल हैं.कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को भाजपा नीत केंद्र सरकार की विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की राजनीति करार दिया है. (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement

* कौन हैं एकनाथ शिंदे, उद्धव सरकार के संकट के लिए ज़िम्मेदार
* योग दिवस पर भी जेडीयू और बीजेपी के बीच दिखा तनाव, कार्यक्रम से दूर रहे नीतीश के मंत्री
* संयुक्त किसान मोर्चा ने अग्निपथ को ‘राष्ट्र विरोधी' बताया, 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा

Advertisement

वाराणसी के 84 घाटों पर योग करते दिखे लोग, गंगा के बीच नाव में भी किया गया योगाभ्यास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India
Topics mentioned in this article