"पूरा हिन्दुस्तान मेरा घर है" : सांसदी बहाल होने के बाद बंगला वापस मिलने पर राहुल गांधी

राहुल गांधी को सूरत की अदालत द्वारा मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के बाद मार्च में सांसद के रूप में अयोग्‍य घोषित कर दिया था, जिसके बाद राहुल गांधी ने अप्रैल में अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राहुल गांधी ने अप्रैल में अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया था. (फाइल)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फिर से सरकारी बंगला आवंटित कर दिया गया है. 
  • सरकारी बंगला मिलने पर राहुल गांधी ने कहा - पूरा हिन्‍दुस्‍तान मेरा घर है.
  • राहुल गांधी को उनका पुराना बंगला 12, तुगलक लेन आवंटित किया गया है. 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्‍यता बहाल होने के बाद उन्‍हें एक बार फिर दिल्‍ली में सरकारी बंगला आवंटित कर दिया गया है. बंगला वापस मिलने के बाद राहुल गांधी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि पूरा हिन्‍दुस्‍तान मेरा घर है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2019 के "मोदी उपनाम" मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद उनकी संसद सदस्‍यता को बहाल कर दिया गया है. वहीं सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा की आवास समिति ने राहुल गांधी को उनका पुराना 12, तुगलक लेन वाला बंगला आवंटित किया है. 

राहुल गांधी को सूरत की अदालत द्वारा मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के बाद मार्च में सांसद के रूप में अयोग्‍य घोषित कर दिया था. इसके बाद बाद राहुल गांधी ने प्रोटोकॉल के अनुसार, अप्रैल में दिल्ली स्थित अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया था. संसद से अयोग्‍य घोषित सांसद सरकारी आवास के हकदार नहीं होते हैं. उन्‍हें आधिकारिक आवास को खाली करने के लिए एक महीने का वक्‍त मिलता है. 

लोकसभा आवास समिति ने राहुल गांधी को अपना आधिकारिक बंगला खाली करने के लिए कहा था. इस बंगले में राहुल गांधी 2005 से रह रहे थे.

बंगला खाली करते वक्‍त राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें सच बोलने के लिए "दंडित" किया जा रहा है. साथ ही उन्‍होंने कहा था कि अब वह इस घर में नहीं रहना चाहते हैं क्योंकि भारत के लोगों द्वारा दिया गया बंगला उनसे "छीन लिया गया" है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी थी. साथ ही शीर्ष अदालत ने कहा था कि हालांकि उनकी टिप्पणियां अच्छी नहीं थीं, लेकिन संसद से उनकी अयोग्यता उनके मतदाताओं को प्रभावित करेगी. 

ये भी पढ़ें :

* लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव PM का मौन व्रत तोड़ने के लिए लाया गया है : कांग्रेस सांसद
* "पहले उन्होंने क्यों नहीं बोला...?": अविश्वास प्रस्‍ताव पर बहस से पहले प्रल्हाद जोशी का राहुल गांधी पर तंज
* "BJP ने पिछले दरवाजे से बनाया रास्ता" : 'दिल्ली सेवा विधेयक' पास होने पर CM केजरीवाल

Advertisement

Featured Video Of The Day
Red Fort Blast | Delhi Blast | 'भटका हुआ है', आतंकी उमर पर गरमाई बहस, Sucherit ने खोल दिए धागे!