आजादी के अमृत महोत्‍सव पर देश 'तिरंगामय', राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं की DP में राष्‍ट्रीय ध्‍वज लिए हैं पंडित नेहरू

'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत आज बीजेपी ने बाइक तिरंगा रैली निकाल कर लोगों को इस अभियान के बारे में संदेश दिया. इसी क्रम में 13 से 15 अगस्त के बीच देश में करीब 30 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
राहुल गांधी ने देश के प्रथम पीएम जवाहरलाल नेहरू की तिरंगा लिए तस्वीर DP के तौर पर लगाई है
नई दिल्‍ली:

Azadi ka amrit mahotsav: आजादी के अमृत महोत्‍सव पर देशभर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘डिस्प्ले' तस्वीर पर ‘तिरंगा' लगाया और लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया. 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत आज बीजेपी ने बाइक तिरंगा रैली निकाल कर लोगों को इस अभियान के बारे में संदेश दिया. इसी क्रम में 13 से 15 अगस्त के बीच देश में करीब 30 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. गौरतलब है कि लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्‍त 1947 को देश को आजादी हासिल हुई थी. इसी दिन पहली बार लाल किले पर तिरंगा फहराया गया था. इसके बाद से स्‍वतंत्रता दिवस पर हर वर्ष देश के प्रधानमंत्री लाल किलों पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा फहराते हैं जो देश की शान का प्रतीक है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi Vadra) समेत पार्टी के कई नेताओं ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की हाथ में तिरंगा लिए तस्वीर डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) के तौर पर लगाई. मुख्य विपक्षी दल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए यह सवाल भी किया कि जिन्होंने अपने मुख्यालय पर आजादी के बाद 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया, क्या वे प्रधानमंत्री की बात मानेंगे? कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथ में तिरंगा लिए नेहरू की तस्वीर वाली डीपी लगाने के बाद ट्वीट किया, ‘‘देश की शान है हमारा तिरंगा, हर हिंदुस्तानी के दिल में है, हमारा तिरंगा.''पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने इसी तस्वीर की डीपी लगाई और कहा, ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा.'' कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी डीपी के तौर पर यही तस्वीर लगाई गई है. पार्टी ने कहा, ‘‘तिरंगा हमारे दिल में है, लहू बनकर हमारी रगों में है. 31 दिसंबर, 1929 को पंडित नेहरू ने रावी नदी के तट पर तिरंगा फहराते हुए कहा था, ‘अब तिरंगा फहरा दिया है, ये झुकना नहीं चाहिए. आइए हम सब देश की अखंड एकता का संदेश देने वाले इस तिरंगे को अपनी पहचान बनाएं.जय हिंद.''

Advertisement

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इसी तस्वीर को बतौर डीपी लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वर्ष 1929 के लाहौर अधिवेशन में रावी नदी के तट पर झंडा फहराते हुए पंडित नेहरू ने कहा था ‘एक बार फिर आपको याद रखना है कि अब यह झंडा फहरा दिया गया है. जब तक एक भी हिंदुस्तानी मर्द, औरत, बच्चा जिंदा है, यह तिरंगा झुकना नहीं चाहिए.' देशवासियों ने ऐसा ही किया.''उन्होंने कहा, ‘‘हम हाथ में तिरंगा लिए अपने नेता नेहरू की तस्वीर डीपी के तौर पर लगा रहे हैं. लेकिन लगता है प्रधानमंत्री का संदेश उनके परिवार तक ही नहीं पहुंचा. जिन्होंने 52 वर्षों तक नागपुर में अपने मुख्यालय में झंडा नहीं फहराया, वे क्या प्रधानमंत्री की बात मानेंगे?''कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने आरएसएस और इसके प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर प्रोफाइल के स्क्रीन शॉट साझा करते हुए कहा, ‘‘संघ वालों, अब तो तिरंगे को अपना लो.''पीएम नरेंद्र मोदी ने गत रविवार को ‘मन की बात' कार्यक्रम में कहा था कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव' जन आंदोलन में बदल रहा है. उन्होंने लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों पर प्रोफाइल तस्वीर के रूप में ‘तिरंगा' लगाने का अनुरोध किया था. (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement

* 'शुरुआत सांसदों को मिलने वाली सुविधाओं से हो' : 'मुफ्तखोरी' को खत्म करने वाले प्रस्ताव पर वरुण गांधी
* "पीछे नहीं हटेंगे..." : चीन की धमकियों के बीच बोलीं ताइवान की राष्ट्रपति'
* पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री की फटकार के बाद पूर्व CM चन्नी की भाभी ने नौकरी से दिया इस्तीफा

Advertisement

"हर घर तिरंगा बाइक रैली" में बीजेपी सांसदों ने लिया हिस्सा

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024: कैसे होती है आपके वोट की गिनती? | Maharashtra Election | Jharkhand Election