Exclusive : राहुल गांधी ने अमेठी की बजाय रायबरेली को क्यों चुना? राजीव शुक्ला ने बताई अंदर की बात

राजीव शुक्ला ने कहा कि सोनिया गांधी ने कितने ही लोकसभा चुनाव लड़े और जीते हैं, वो पार्टी के कहने पर राज्य सभा में गई हैं, राहुल गांधी उत्तर और दक्षिण दोनों से लड़ रहे हैं, तो भागने जैसी कोई बात नहीं है. हम मजबूती से बीजेपी का सामना कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन सस्पेंस पर से पर्दा हटाते हुए अमेठी और रायबरेली से अपने प्रत्याशियों की घोषणा की. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जहां रायबरेली से चुनावी परचा भरा वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के चुनाव लड़ने की अटकलों पर भी विराम लग गया. सबको हैरान करने वाले कांग्रेस आलाकमान के इस फैसले को लेकर गांधी परिवार के करीबी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने एनडीटीवी (NDTV) से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि अमेठी से ज्यादा रायबरेली, गांधी परिवार के लिए पारिवारिक और प्रतिष्ठा की सीट है, इसीलिए राहुल गांधी ने रायबरेली को चुना.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि रायबरेली की सीट गांधी परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं अमेठी की सीट पर कांग्रेस ने पिछले 35 साल से वहां काम करने वाले केएल शर्मा को उतारा है, जो अमेठी के गांव-गांव और घर-घर को जानते हैं. कांग्रेस ने इस तरह से एक कार्यकर्ता का भी सम्मान किया है.

Advertisement
राजीव शुक्ला ने कहा सोनिया गांधी का राज्यसभा में जाना कोई बुरी बात नहीं है. प्रधानमंत्री का इस पर तंज कसना दुर्भाग्यपूर्ण है. राजमाता सिंधिया, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली जैसे बड़े नेता राज्य सभा में रहे. खुद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उच्च सदन में हैं, तो क्या सब डरकर राज्य सभा में भाग गए थे. ऐसे में प्रधानमंत्री खुद अपनी पार्टी के बड़े नेताओं का अपमान कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने कितने ही लोकसभा चुनाव लड़े और जीते हैं, वो पार्टी के कहने पर राज्य सभा में गई हैं, क्योंकि उनका स्वास्थ्य पहले जैसा नहीं रहता है. राहुल गांधी उत्तर और दक्षिण दोनों से लड़ रहे हैं, तो भागने जैसी कोई बात नहीं है. हम मजबूती से बीजेपी का सामना कर रहे हैं.

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये बात राहुल गांधी पर छोड़ देना चाहिए कि दोनों ही सीट जीतने के बाद वो कौन सी सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे और कौन सी सीट छोड़ेंगे. मीडिया की अटकलबाजी पर कोई जवाब देना उचित नहीं है.

Advertisement
अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार की देर से घोषणा पर राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी ने भी अब तक कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. उन्होंने भी एक दिन पहले रायबरेली पर अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. प्रत्याशी की घोषणा को लेकर हमारी अपनी रणनीति होती है.

प्रियंका गांधी के चुनाव नहीं लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि वो पूरे देश में चुनाव प्रचार कर रही हैं, वो हमारी मजबूत कैंपेनर हैं. वो जहां जाती हैं लाखों की भीड़ उमड़ पड़ती है, उनके भाषण लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. इसीलिए पार्टी ने ये तय किया कि वो देश भर में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगी.

Advertisement