बंगाल से ममता बनर्जी, असम से राहुल गांधी... चुनाव आयोग पर विपक्ष का डबल अटैक

असम में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की तरह बिहार में चुनाव चोरी करने की तैयारी का आरोप लगाया तो कोलकाता में ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के लिए साफ शब्दों में चेतावनी जारी कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और चुनाव चोरी का आरोप लगाते हुए बिहार में भी ऐसी ही कोशिश करने का आरोप लगाया है.
  • राहुल ने आरोप लगाया कि ये लोग बिहार में वोटर लिस्ट से लाखों-करोड़ों लोगों को हटा रहे हैं. गरीबों, मजदूरों, किसानों.. हमारे वोटरों को हटा रहे हैं.
  • ममता ने कहा कि बिहार में लाखों वोट हटा दिए हैं. इसी तरह महाराष्ट्र, उसके बाद दिल्ली में बीजेपी जीती थी... आगे बंगाल में भी ऐसा करने की तैयारी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

बिहार में मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा (Special Intensive revision) को लेकर बवाल के बीच विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर हमले तेज कर दिए हैं. असम में जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी को निशाने पर लिया, वहीं कोलकाता में ममता बनर्जी भाजपा पर जमकर बरसीं. राहुल ने महाराष्ट्र की तरह बिहार में चुनाव चोरी करने की तैयारी का आरोप लगाया. उधर ममता ने चेतावनी दे दी कि अगर कोई बीजेपी की दलाली करेगा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे.

राहुल ने चीटिंग का आरोप लगाया

राहुल गांधी ने असम के चायगांव में पार्टी की बैठक में बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले महाराष्ट्र में चुनाव हुआ. बीजेपी ने जबर्दस्त तरीके से चुनाव में चीटिंग की. लोकसभा और विधानसभा में एक करोड़ नए वोटर बने. चार महीने के अंदर पता नहीं कहां से एक करोड़ नए वोटर आ गए. हमने चुनाव आयोग से कहा कि ये कौन लोग हैं, हमें वोटर लिस्ट दिखाइए. इलेक्शन कमिशन ने आज तक नहीं दिखाई. हमने चुनाव आयोग से वीडियोग्राफी दिखाने को कहा, इसके लिए भी मना कर दिया.  

राहुल ने अपने आरोपों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि लोकसभा में चुनाव हमारा गठबंधन जीतता है. चार महीने में एक करोड़ नए वोटर आते हैं, हम हारते हैं. उन्होंने अपना पुराना आरोप दोहराते हुए कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव बीजेपी और चुनाव आयोग ने चोरी किया है. मैं स्टेज से कह रहा हूं कि अब वही काम बिहार में करने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement

'महाराष्ट्र, बिहार.. फिर असम का नंबर'

राहुल ने आरोप लगाया कि इन्होंने बिहार में नई वोटर लिस्ट तैयार करनी शुरू कर दी है. उस वोटर लिस्ट से लाखों-करोड़ों लोगों को हटा रहे हैं. गरीबों, मजदूरों, किसानों को.. कांग्रेस और आरजेडी के वोटरों को हटा रहे हैं. जो काम इन्होंने महाराष्ट्र में किया, जो यह बिहार में करने की कोशिश कर रहे हैं, वही हथकंडे असम में भी अपनाएंगे. हमें सावधान रहना होगा.

Advertisement

ममता बोलीं- कोई दलाली करेगा तो...

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में बीजेपी और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला. ममता ने बीजेपी शासित राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हजारों लोगों के साथ मार्च किया. इसके बाद अपने संबोधन में ममता बनर्जी ने कहा कि एक इलेक्शन कमीशन बैठा है. हम उस पर चर्चा नहीं करते हैं. लेकिन अगर कोई बीजेपी की दलाली करे... तो हम कहेंगे कि दलाली मत करना. हम नहीं छोड़ेंगे.

Advertisement

एक-एक इंच के लिए लड़ाई करेंगेः ममता

ममता ने आगे कहा कि मैंने सुना है कि बिहार में 30 लाख से ज्यादा वोट हटा दिए गए हैं. ऐसा करके ही महाराष्ट्र में बीजेपी जीती थी. दिल्ली में भी ऐसा ही किया था. बिहार में भी ऐसी प्लानिंग चल रही है... बंगाल में भी उनकी तैयारी है. ममता ने कहा कि हम तो एक-एक इंच के लिए लड़ाई करेंगे. हम दिखा देंगे कि बिना युद्ध के हम एक इंच जमीन भी नहीं छोड़ेंगे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iraq Shopping Mall Fire BREAKING: इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 59 लोगों की जिंदा जलकर मौत
Topics mentioned in this article