राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और चुनाव चोरी का आरोप लगाते हुए बिहार में भी ऐसी ही कोशिश करने का आरोप लगाया है. राहुल ने आरोप लगाया कि ये लोग बिहार में वोटर लिस्ट से लाखों-करोड़ों लोगों को हटा रहे हैं. गरीबों, मजदूरों, किसानों.. हमारे वोटरों को हटा रहे हैं. ममता ने कहा कि बिहार में लाखों वोट हटा दिए हैं. इसी तरह महाराष्ट्र, उसके बाद दिल्ली में बीजेपी जीती थी... आगे बंगाल में भी ऐसा करने की तैयारी है.