BJP को 'गुंडों-लफंगों की पार्टी' कहने पर बढ़ीं राघव चड्ढा की मुश्किलें, भाजपा नेता ने भेज दिया लीगल नोटिस

बीजेपी पर की गई टिप्पणी पर राघव चड्ढा से लिखित में माफी की मांग की गई है. माफी मांगने में विफल रहने पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नोटिस भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 के तहत भेजे गया है.
नई दिल्ली:

बीजेपी युवा मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष अशोक सरीन (Ashok Sareen) ने रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को कानूनी नोटिस भेजकर भारतीय जनता पार्टी से माफी मांगने को कहा है. बीजेपी पर की गई टिप्पणी पर राघव चड्ढा से लिखित में माफी की मांग की गई है. वहीं माफी मांगने में विफल रहने पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ की जाएगी. क़ानूनी नोटिस में लिखा गया है कि राघव चड्ढा ने बीजेपी को 'गुंडों-लफंगों की पार्टी' और 'भारत की जाहिल पार्टी' कहा है. इसके लिए उन्हें माफी मांगी चाहिए.

क्या है पूरा मामला

दरअसल राज्यसभा सांसद और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने 16 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने बीजेपी को 'भारत की जाहिल पार्टी' और 'गुंडों-लफंगों की पार्टी' कहा था.

राघव चड्ढा की इसी टिप्पणी पर उन्हें अब नोटिस भेजा गया है. ये नोटिस भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 के तहत भेजे गया है. कानूनी नोटिस में सरीन ने चड्ढा से 3 दिनों के भीतर लिखित माफी की मांग की है. जिसमें विफल रहने पर उनके खिलाय़फ आपराधिक शिकायत दर्ज की जाएगी.

कानूनी नोटिस में लिखा गया है कि "आपने झूठा और दुर्भावनापूर्ण रूप से प्रतिष्ठा को कम किया है और समाज के लोगों के मन में बीजेपी के खिलाफ दुर्भावना पैदा की है. आपका बयान अपमानजनक और पूरी बीजेपी के चरित्र हनन के समान हैं.

VIDEO: दिल्ली में हिंसा के मामले में आरोपी अंसार और असलम को पुलिस हिरासत में भेजा गया


Featured Video Of The Day
Republic Day Parade की कैसे करवाते हैं तैयारी? जानिए NCC के डीजी से | NDTV India
Topics mentioned in this article