फाइल फोटो
- हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में उनके ताऊ विजय यादव ने घटना की वजह स्पष्ट नहीं की
- विजय यादव ने बताया कि राधिका की कोई अकेडमी नहीं थी और उसके पिता ने अकेडमी बंद कराने का दावा गलत है
- परिवार के अनुसार राधिका खुद ड्राइविंग करती थी और मां के साथ टेनिस खेलने जाती थी, लेकिन हत्या की वजह समझ में नहीं आई
हरियाणा गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या मामले में उसके ताऊ जी विजय यादव ने बात की और कहा कि इस तरह की घटना का तो कोई नहीं बता सकता. उसके पिता का दिमाग खराब क्यों हुआ ये तो ऊपर वाला जानें लेकिन जो हुआ वो बहुत गलत हुआ और हम इसके फेवर में नहीं है.
उन्होंने कहा, मेरी जानकारी में राधिका की कोई अकेडमी नहीं थी तो उसके पिता अकेडमी कैसे बंद करा सकते थे लेकिन उसने बच्चों को कोचिंग देना शुरू कर दिया था. दीपक ने कभी कुछ नहीं बताया कि वो क्या सोच रहा था. हमें इस चीज का नहीं पता लेकिन कोई लड़ाई नहीं हुई थी.
विजय यादव ने कहा, जब वो खुद ड्राइव करने लग गई तो फिर मां और बेटी दोनों साथ में टेनिस खेलने जाते थे लेकिन हमें नहीं समझ नहीं आया कि ये क्या हुआ, कैसे हुआ और क्यों हुआ. उनको किसी ने कहा कि आप अपनी बेटी के पैसे पर जी रहे हैं उन्हें ये बात बुरी लग गई. इस पर उन्होंने कहा, जब उसके पास खुद अपना काम था तो वो क्यों अपनी बच्ची की कमाई खाएगा. पूरा परिवार चाहता था कि बच्ची का नाम होगा, परिवार का नाम होगा.
उन्होंने कहा, दीपक ने कहा, मैंने कन्या वध किया है... मुझे सजा मिलनी चाहिए और मुझे जान से मारने की सजा मिलनी चाहिए. घर में कोई समस्या नहीं थी लेकिन हो सकता है कि उसे कोई टेंशन हो और इस वजह से वो न सो पाया हो. राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट उन्होंने बंद कराए थे उसने खुद बंद किए थे.
मॉडल बनना चाहती थी इसलिए शायद दो साल पहले उसके पिता ने गाना शूट कराया था और मुझे भी इसके बारे में हाल ही में पता चला था. मेरी जानकारी में वो सब काम अपने माता-पिता को बताकर ही करती थी. तो उसने इस बारे में भी अपने घर पर बताया होगा. उन्होंने यह भी कहा कि, दीपक अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था लेकिन अब तक परिवार के किसी सदस्य. को नहीं पता चला है कि आखिर हुआ क्या है.