संसद की पब्लिक एकाउंट्स कमिटी की बैठक में मंगलवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे का सवाल उठा. जिस परिस्थिति में ये हादसा हुआ उसको लेकर कई बड़े सवाल उठे. पब्लिक एकाउंट्स कमिटी के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद के की वेणुगोपाल ने बैठक के बाद कहा, "बैठक में एयर ट्रेवल की सुरक्षा से जुड़े सवालों पर चर्चा हुई. कमिटी के सभी सदस्य चाहते हैं कि हवाई यात्रा सुरक्षित हो. हमने कुछ सवाल उठाये हैं जिसका जवाब सिविल एविएशन सेक्टर के स्टेकहोल्डर्स देंगे. DGCA के अधिकारीयों ने हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए उठाये जा रहे क़दमों की जानकारी दी है. आज की बैठक में सांसदों ने नागरिक उड्डयन सचिव और DGCA से गंभीर सवाल पूछे".
सूत्रों के मुताबिक, पब्लिक अकाउंट्स कमिटी की बैठक में सांसदों ने यह सवाल पूछा की जो जांच समिति गठित की गई है उसे गठित करने का क्या प्रोटोकॉल है और यह जांच कब तक पूरी होगी? एक विपक्षी दल के सांसद ने मांग की की Bureau of Civil Aviation Security के कामकाज की स्पेशल ऑडिट होना चाहिए. ये सवाल भी उठा कि ब्लैक बॉक्स की एनालिसिस के लिए क्या कोई टाइमफ्रेम तय किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, एक सांसद ने नागरिक उड्डयन सचिव से पूछा कि क्या विदेशी एक्सपर्ट ने एयर इंडिया के विमान हादसे की जांच में सहयोग देने की मंशा जताई है?
एनसीपी सांसद प्रफुल पटेल ने कहा, "एयर इंडिया विमान हादसे के कुछ हफ्ते बाद भी कुछ घटनाएं हुई हैं. मैंने DGCA के अधिकारियों से कहा की उन्हें सुरक्षा को और मज़बूत करने के लिए पहल करना चाहिए. इंडियन एविएशन सेफ है. किसी तरह की कोई चिंता की ज़रुरत नहीं है. DGCA में टॉप लेवल स्किल्ड एक्सपर्ट की ज़रुरत है. कुछ वरिष्ठ रिटायर्ड एक्सपर्ट को हायर किया जा सकता है. इससे सुरक्षा और मज़बूत होगी और यात्री भी आश्वस्त होंगे. मैं खुद अगले कुछ दिन में एयर इंडिया से सफर करने वाला हूं. एयर इंडिया के अधिकारियों ने अच्छे से जवाब देने की कोशिश की.
सवाल जाँच को लेकर भी उठा. बीजेपी सांसद जगदम्बिका पल ने एनडीटीवी से कहा, "कुछ सांसदों ने जांच से जुडी जानकारी मांगी. अधिकारियों ने कहा कि जांच अभी चल रही है. जांच पूरी नहीं हुई है. ड्रीमलाइनर (dreamliner) एक सेफ हवाई जहाज़ माना जाता है. दुनिया में ऐसे हज़ारों जहाज़ उड़ रहे हैं".
अब सबको इंतज़ार बुधवार को होने वाली ट्रांसपोर्ट मामलों पर संसदीय समिति की बैठक का है जिसमें नागरिक उड्डयन सचिव सिविल एविएशन सेक्टर में ओवरआल सुरक्षा व्यवस्था पर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन करेंगे.