पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे, कहा- हमला करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में घायल पुलिस कर्मियों और पत्रकारों से मुलाकात की, उपद्रवियों की पहचान करके उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायल पुलिस कर्मियों से मुलाकात की.
नई दिल्ली:

उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार को हुए बवाल के बाद अब हालात नियंत्रण में हैं. आज  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हालात का जायजा लेने के लिए हल्द्वानी पहुंचे. गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया गया था. पुलिस ने बलप्रयोग करके हालात पर काबू पाया था. हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 300 लोग घायल हो गए.  

हिंसा की घटना के बाद हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और आसपास के इलाके की पुलिस हाई अलर्ट पर है. मौके पर उत्तराखंड पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है. 

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बनभूलपुरा में हिंसा के बाद हालात का जायजा लिया. उन्होंने हल्द्वानी के अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की. धामी ने हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों और पत्रकारों से भी मुलाकात की.

पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा था. अतिक्रमण हटाने के दौरान हमला हुआ है. कल हमारी महिला कर्मियों को मारा पीटा गया है, पत्थरों और बंदूकों से उन पर हमला किया है. इसके बारे में जितना खराब कहा जाए वह कम है. उत्तराखंड देवभूमि है, यहां कभी ऐसा नहीं हुआ है. इन्होंने देवभूमि की हवा खराब करने का काम किया है. 

उन्होंने कहा कि, पत्रकारों के साथ मारपीट हुई है, बुरी तरह से उनके कैमरे तोड़े गए हैं. पत्रकारों को जिंदा आग में झोंकने तक का प्रयास किया गया है. कानून अपना काम करेगा. जिन लोगों ने भी सरकारी संपत्ति जलाई है उन पर कार्रवाई की जाएगी."

Advertisement

धामी ने कहा कि, "वहां पर सुनियोजित तरीके से प्रशासन के लोगों पर हमला हुआ... जान से भी मारने की कोशिश की गई... सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. जिन्होंने यह गलत काम किया है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी."

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है - ''भाजपा सरकार और प्रशासन की विफलता से भड़की हिंसा. हल्द्वानी में जनता के साथ अन्याय कर रही सरकार, हिंसा में हुई लोगों की मृत्यु, हृदयविदारक. मृतकों की आत्मा को शांति दे भगवान. हिंसा को जल्द से जल्द काबू करे सरकार, पीड़ितों को मिले मुआवजा.''

Advertisement

पुलिस बनभूलपुरा में उपद्रव में शामिल लोगों को चिन्हित करके उन पर मुकदमा दर्ज कर रही है. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर को छावनी में बदल दिया गया है. एसएसपी, डीएम समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. पूरे इलाके में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. 

गौरतलब है कि गुरुवार को थाना बनभूलपुरा के पास मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के दौरान जमकर हंगामा हुआ था. नगर निगम की टीम जब जेसीबी लेकर पहुंची तो वहां मौजूद उपद्रवियों ने प्रशासन, पुलिस और पत्रकारों पर पथराव किया. इसस कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हो गए. 

Advertisement

उपद्रवियों  ने पुलिस, नगर निगम और पत्रकारों के वाहनों में आग लगा दी थी. हालात बेकाबू होने पर पुलिस को कई राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी थी. बाद में इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

यह भी पढ़ें - 

उत्तराखंड : हल्द्वानी में मदरसा गिराने के बाद हंगामा, जमकर हुई पत्थरबाजी; शूट एट साइट के ऑर्डर

'उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके, पुलिसवालों को जलाने की कोशिश की' : हल्द्वानी DM

Featured Video Of The Day
AAP ने सिख समुदाय की तुलना घुसपैठियों से की, तो भड़के Anurag Thakur, क्या कहा सुनिए... | Delhi Polls
Topics mentioned in this article