पंजाब : खेल मेले के दौरान जोखिम भरा स्‍टंट करते वक्‍त युवक की ट्रैक्‍टर से कुचलकर मौत 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह घटना उस वक्‍त हुई जब सुखमनदीप ने एक टायर पर पैर रखकर ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश की. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

स्‍टंट के दौरान युवक का पैर फिसल जाता है और वह ट्रैक्‍टर के टायर के नीचे आ जाता है.

पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर में ट्रैक्‍टर से स्‍टंट दिखाने की कोशिश जानलेवा साबित हुई और एक मेले का माहौल गमगीन हो गया. दरअसल, एक ग्रामीण खेल मेले के दौरान 29 साल का युवक ट्रैक्‍टर पर जोखिम भरे स्‍टंट का प्रदर्शन कर रहा था. इसी दौरान उसकी ट्रैक्‍टर से कुचलकर मौत हो गई. इस घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है. अधिकारियों के अनुसार, सुखमनदीप सिंह की शनिवार को जिले के फतेहगढ़ चुरियन क्षेत्र के सरचुर गांव में स्टंट करते समय मौत हो गई. 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस घटना के बारे में बताया है. उन्‍होंने कहा कि यह घटना उस वक्‍त हुई जब सुखमनदीप ने एक टायर पर पैर रखकर ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश की. 

उन्‍होंने बताया कि ट्रैक्‍टर को दो पहियों पर घुमते वक्‍त उसने वाहन पर चढ़ने की कोशिश की थी. इसी दौरान वह फिसल जाता है और गिर जाता है. इसके बाद वह ट्रैक्टर के टायरों के नीचे आ गया और कुचल गया. 

यह दृश्‍य देखकर मौके पर मौजूद लोग अवाक रह जाते हैं. उनमें से कुछ लोग उसे बचाने के लिए आगे भी आते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. 

ये भी पढ़ें :

* पंजाब: 73 साल की मां को बेरहमी से पीटता था वकील, पत्नी और बेटा भी देते थे साथ
* दिल्ली में बिगड़ी एयर की क्वॉलिटी, NASA ने शेयर किया पंजाब में पराली जलाने का लेटेस्ट ट्रेंड
* दिल्ली में ढाबा मालिक और उसके नाबालिग बेटे की हत्या के आरोप में घरेलू कर्मचारी पंजाब से गिरफ्तार