Punjab polls:पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे लेकिन एक्जिट पोल्स के अनुमानों के आधार पर पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे भगवंत मान ने अपनी भावी रूपरेखा अभी से तैयार कर ली है. मान ने एनडीटीवी से चर्चा में कहा, ' सीएम बनते ही कैबिनेट में पहला फ़ैसला लिया जाएगा कि सरकारी दफ़्तर में अब मुख्यमंत्री की नहीं, भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की फ़ोटो लगेगी.एक जिन्होंने अंग्रेजों से देश को आजाद कराया और दूसरा जिन्होंने आजाद भारत का संविधान तैयार करने में अहम योगदान दिया. इन लोगों के आगे हम कुछ भी नहीं हैं.'
भगत सिंह के अपनी जिंदगी में अहमियत बताते हुए जब मैं पहली बार सांसद बना था तो मैंने अपना सर्टिफिकेट भी शहीदे आजम के चरणों में समर्पित किया था. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को एक नए पंजाब की शुरुआत होने जा रही है. हमने पिछली बार गलती की थी यह मानते हैं, लेकिन हमने गलतियों से सीखा. मैं यह नहीं कह सकता कि हमारी 80,85, 90 सीटें आ रही हैं लेकिन मुझे लगता है झाड़ू इस बार 70 साल पुरानी गंदगी साफ करेगी.'
मान ने कहा, 'हमने पंजाब में बहुत प्रचार किया. हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी जेब से पैसे खर्च करके प्रचार किया, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. 10 मार्च से नए पंजाब की शुरुआत होने जा रही है.' उन्होंने कहा कि हमने गलतियां की थी, इसे स्वीकार करते हैं, इसे सुधारा है. जो भी परिणाम है, कल सामने आ जाएगा. '
- ये भी पढ़ें -
* Ukraine में Russia के टैंकों पर "Z" लिखे होने का क्या मतलब है?
* अफसर ने स्वीकार की 'चूक' : अखिलेश यादव की पार्टी ने EVM विवाद पर शेयर किया VIDEO
* 'Goa Election: गोवा का गजब रिकॉर्ड, 5 सालों में आधे से ज्यादा विधायकों ने दिया इस्तीफा या बदली पार्टी
VIDEO: बच्चे भी झेल रहे युद्ध की विभीषिका, 11 साल का बच्चा 1000 किमी का सफर कर पहुंचा स्लोवाकिया