पंजाब के अमृतसर के कई गांव में जहरीली शराब पीने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 6 लोगों की हालत गंभीर है. गांव थारयेवाल, मरडी और भंगाली में जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक एक दर्जन से अधिक मजदूरों की इस जहरीली शराब को पीने के कारण मौत हो गई है, जिसके पंजाब सरकार ने मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक प्रभजीत सिंह नकली शराब सप्लाई करने वाला मास्टरमाइंड है. अमृतसर रूरल के एसएसपी ने पुष्टि की है कि धारा 105 BNS व 61A एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू (मुख्य आरोपी प्रभजीत का भाई), साहिब सिंह उर्फ सराय, गुर्जत सिंह और निंदर कौर शामिल हैं.
पुलिस पूरे नकली शराब नेटर्क की जांच कर रही है. साथ ही पंजाब सरकार की ओर से मामले में सख्त एक्शन लिए जाने के संकेत दिए गए हैं. आप सरकार ने संकेत दिया है कि शराब माफिया बख्शे नहीं जानें चाहिए.
इस मामले पर बात करते हुए अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा, "पंजाब के मजीठा का ये मामला है. कुछ लोगों ने यहां जहरीली शराब का सेवन किया था और रात में ही हमें 5 गांव से खबर आने लगी कि लोगों की तबियत बिगड़ रही है. इसपर हमने तुरंत अपनी मेडिकल टीम को बुलाया और अभी भी हमारी मेडिकल टीम घरों पर जा रही है और जांच कर रही है. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और सरकार पूरी सहायता कर रही है. हमारी टीम लोगों के घरों पर जा कर चेकअप कर रही है".
उन्होंने कहा, "जहां से ये शराब ली गई थी या जो डिस्ट्रीब्यूटर थे या जिन्होंने सप्लाई की थी वो सभी अरेस्ट हो गए हैं और इसकी बाकी ट्रेसिंग अंडर इंवेस्टिगेशन है. इसके अलावा रिकवरी भी की जा रही है. साथ ही गांव में ही लोगों को मेडिकल सहायता दी जा रही है".