'राहुल गांधी मुझे आतंकवादी कहते हैं, 20 तारीख को पता चल जाएगा' : अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, "पंजाब का व्यापारी डरा हुआ है. बस बीस दिन और रह गए. उसके बाद आप बेख़ौफ़ व्यापार कर सकेंगे. पंजाब से पर्चा राज बंद करेंगे. पंजाब में पर्चा राज है. लोग बात करने से डर रहे हैं. पुराने झूठे पर्चे केंसिल किये जाएंगे. पंजाब में पर्चा राज बंद करेंगे. व्यापारियों के मन से डर दूर किया जाएगा."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के साथ मोहाली में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स की.
मोहाली:

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) उन्हें आतंकवादी कहते हैं, लेकिन 20 फरवरी को उन्हें पता चल जाएगा. पंजाब में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मोहाली में उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस नेता अब  BJP की भाषा बोल रहे हैं. 

उनके साथ भगवंत मान ने कहा कि राहुल गांधी ने बहुत ही खतरनाक बयान दिया कि अगर पंजाब में कांग्रेस की सरकार ना बनी तो पंजाब में आग लग जाएगी. केजरीवाल ने कहा, "कांग्रेस ने 5 साल में पंजाब का माहौल खराब कर दिया है, हम आपको आश्वासन देते हैं, AAP की सरकार शांति और भाईचारा कायम करेगी."

पंजाब में हमारी सरकार हर पंजाबी को देगी सुरक्षा, राष्‍ट्रीय सुरक्षा पर नहीं करेंगे सियासत : अरविंद केजरीवाल

प्रेस कॉन्फ्रेन्स से पहले दोनों नेताओं की मौजूदगी में अमृतसर के सिटिंग मेयर ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. इसका जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अमृतसर को वर्ल्ड आइकॉन सिटी बनाने पर काम करेंगे.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में अमृतसर के सिटिंग मेयर ने आप ज्वाइन की.

केजरीवाल ने कहा, "पंजाब का व्यापारी डरा हुआ है. बस बीस दिन और रह गए. उसके बाद आप बेख़ौफ़ व्यापार कर सकेंगे. पंजाब से पर्चा राज बंद करेंगे. पंजाब में पर्चा राज है. लोग बात करने से डर रहे हैं. पुराने झूठे पर्चे केंसिल किये जाएंगे. पंजाब में पर्चा राज बंद करेंगे. व्यापारियों के मन से डर दूर किया जाएगा."

Advertisement

'आतंकियों के घर में पाए जा सकते हैं केजरीवाल', पंजाब चुनाव से पहले राहुल गांधी का कड़ा प्रहार

उन्होंने कहा, "पंजाब के व्यापारी कांग्रेस के वोटर हैं. AAP को मौका दें सारे मसले हल करेंगे. व्यापारियों को हिस्सा बनाएंगे. अगर हमारे मंत्री या विधायक ने व्यापारियों को परेशान किया तो उनके खिलाफ एक्शन लेंगे."

Advertisement

आप नेताओं ने प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा. भगवंत मान ने कहा कि  'प्रियंका गाँधी UP से आती हैं' इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'वो भी तो भैया हो गयीं हैं.'

Advertisement
वीडियो: पंजाब चुनाव में क्या है रैदासियों के मुद्दे? राजनेताओं के मत्था टेकने की राजनीति को किस नजरिए से देखते हैं?

Featured Video Of The Day
Shahzadi Khan Execution UAE: Abu Dhabi में फांसी पर चढ़ी Banda की शहजादी की क्या थी Last Wish?