लुधियाना : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED के छापे

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप सांसद संजीव अरोड़ के लुधियाना स्थित घर पर ईडी ने छापे मारे हैं. आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा पर फर्जीवाड़े से जमीन हासिल करने का आरोप है. संजीव अरोड़ा और नामी कारोबारी हेमंत सूद के घर पर भी ईडी ने रेड की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पंजाब के लुधियाना में ईडी की छापेमारी
नई दिल्ली:

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप सांसद संजीव अरोड़ा के लुधियाना स्थित घर पर ईडी ने छापे मारे हैं. आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा पर फर्जीवाड़े से जमीन हासिल करने का आरोप है. संजीव अरोड़ा और नामी कारोबारी हेमंत सूद के घर पर भी ईडी ने रेड की है. 

दोनों ही जगह पर ईडी ने पुलिस बल का इस्तेमाल कर घरों व अन्य ठिकानों को सील कर दिया है जहां पर किसी के भी आने-जाने की पाबंदी लगा दी गई है. वहीं इस मामले में सांसद संजीव अरोड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर अपने बयान भी जारी किए हैं जिसमें उन्होंने ईडी के साथ पूरा सहयोग करने की बात कही. 

जानकारी के मुताबिक आप सांसद संजीव अरोड़ा की 17 सॉकेशन पर ईडी ने रेड की है. इसमें दिल्ली, लुधियाना और जालंधर शामिल हैं. संजीव अरोड़ा पर आरोप है कि उसने धोखाधड़ी कर अपनी कंपनी के नाम पर करोड़ों की जमीन करवा ली है. महाादेव एप मामले में भी इनका नाम सामने आया था. जालंधर में चंदशेखर अग्रवाल के ठिकानों पर भी ED ने  रेड्स की थीं. 

Advertisement

छापेमारी को लेकर संजीव ने एक्स पर किया पोस्ट

संजीव अरोड़ा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, तलाशी अभियान के कारण के बारे में निश्चित नहीं हूं, एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाए."

Advertisement
Advertisement

पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण से हैं संजीव के नजदीकी संबंध

बताया जा रहा है कि इस छापामारी के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा और हेमंत सूद सहित उनके परिवार और कर्मचारियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मंत्री भारत भूषण आशू के साथ मौजूदा राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा और हेमंत सूद की काफी नजदीकियां रही हैं. अब उसी केस में ईडी को कई अहम सुराग मिले हैं जिसमें सांसद संजीव अरोड़ा और हेमंत सूद के भी शामिल होने के पुख्ता सबूत होने की बात भी कही जा रही है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

आप एमपी संजीव अरोड़ा पर ईडी रेड होने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "यह कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं चल रही है. यह तो ऐसा लग रहा है जैसे एक पार्टी के पीछे पड़ गए हैं. वो अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं और एक पार्टी और उसके नेताओं को खत्म करने में लगे हैं. हमने कोई गलत काम नहीं किया, हमारे साथ भगवान हैं इसलिए हम नहीं डरते हैं."

मनीष सिसोदिया ने भी एक्स पर किया पोस्ट

इसी पर मनीष सिसोदिया ने भी एक्स पर पोस्ट किया है और लिखा कि "आज सुबह से ही आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर ईडी की रेड चल रही है. पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया... कहीं भी कुछ भी नहीं मिला. लेकिन पूरी शिद्दत से ये लगी हुई हैं एक के बाद एक फ़र्ज़ी केस बनाने मैं". 

उन्होंने आगे लिखा, "आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएंगे. लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे."

कौन हैं संजीव अरोड़ा? 

पंजाब विधानसभा चुनावों में जीत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने 5 राज्यसभा सांसदों के नाम तय किए थे. इन्हीं में से एक संजीव अरोड़ा भी हैं और इनकी गिनती लुधियाना के बड़े बिजनेसमेन में से एक में होती है. इसके साथ ही अरोड़ा कृष्ण प्राण ब्रेस्ट चेरीटेबल ट्रस्ट का भी संचालन करते हैं. 

Featured Video Of The Day
Top News: Lalu Yadav Health Update | PM Modi Thailand-Sri Lanka Visit | Waqf Bill | Weather
Topics mentioned in this article