पंजाब : ड्राइवरों की 'आउटसोर्सिंग' के विरोध में बस कर्मचारियों की हड़ताल, यात्री परेशान

कर्मचारी, चालकों के 28 पदों को ‘आउससोर्स’ करने का विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि ‘आउटसोर्स’ के जरिये भर्ती को रद्द किया जाए और विभाग भर्ती के लिए बेहतर नीति तैयार करें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हड़ताल पर अगला फैसला सोमवार को सरकार के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा. (प्रतीकात्‍मक)
लुधियाना/अमृतसर:

पंजाब में सरकारी परिवहन उपक्रम के संविदा कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को हड़ताल पर चले गए. इस वजह से राज्य के लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने दावा किया कि हड़ताल की वजह से सरकारी उपक्रम ‘पनबस' की 2000 से ज्यादा बसें सड़कों से नदारद हैं. हड़ताल ने लुधियाना, मोगा, अमृतसर और फिरोजपुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में यात्रियों को प्रभावित किया है. कुछ मुसाफिरों ने कहा कि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए निजी बसों या टैक्सियों का सहारा लेना पड़ा. 

कर्मचारी, चालकों के 28 पदों को ‘आउससोर्स' करने का विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि ‘आउटसोर्स' के जरिये भर्ती को रद्द किया जाए और विभाग भर्ती के लिए बेहतर नीति तैयार करें. 

लुधियाना में कर्मचारी संघ के एक नेता ने कहा कि हड़ताल पर अगला फैसला सोमवार को चंडीगढ़ में सरकार के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा. 

अमृतसर में प्रदर्शनकारी कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष जोध सिंह ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक बसें सड़कों से नदारद रहेंगी. 

उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में अस्थायी कर्मचारियों के वेतन में पांच फीसदी बढ़ोतरी की मांग भी शामिल है, जिसका भरोसा दिलाया गया था. 

ये भी पढ़ें :

* "हमारी एजेंसियां काम कर रही हैं.." गोल्डी बराड़ की गिरफ्तार पर NDTV से बोले सीएम मान
* "2023 में होगा बड़ा किसान आंदोलन" :'साड्डा पंजाब' कॉन्क्लेव में बोले डॉ. दर्शन पाल सिंह
* "राहुल गांधी अपनी टाइमिंग ठीक करें, कांग्रेस अब चेंज नहीं, एक्सचेंज है..." : NDTV से CM भगवंत मान

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
School Kids Road Safety: स्कूली बच्चों को Road Accidents से बचाने के लिए क्या है नया प्लान?