पंजाब : AAP विधायक जसवंत सिंह बैंक फ्रॉड मामले में अरेस्ट, ED के 3-4 समन मिलने पर भी नहीं हुए थे पेश

अमरगढ़ (Amargarh) से विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा को सोमवार को ईडी ने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने के दौरान हिरासत में लिया था. बाद में उनकी गिरफ्तारी की खबर आई. AAP विधायक पर 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सितंबर में जसवंत सिंह के घर ईडी ने मारा था छापा
  • ईडी ने जसवंत के घर से 32 लाख रुपये किए थे बरामद
  • AAP ने बीजेपी पर लगाया बदले की राजनीति का आरोप
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
चंडीगढ़:

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा (Jaswant Singh Gajjan Majra) को गिरफ्तार कर लिया है. AAP विधायक पर 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है. रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने इस मामले में जसवंत सिंह को  3-4 बार समन भेजा था. लेकिन वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे. सोमवार को ईडी ने गज्जण माजरा को उस हिरासत में लिया, जब वे कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. बाद में उनकी गिरफ्तारी की खबर आई. ईडी की टीम उन्हें जालंधर लेकर जा रही है. जसवंत सिंह गज्जण माजरा अमरगढ़ (Amargarh) से विधायक हैं.


इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में ईडी ने जसवंत सिंह गज्जण माजरा के घर छापा मारा था. उनके घर ईडी के अधिकारियों ने करीब 14 घंटे तक छापे की कार्रवाई की था. तब माजरा ने बताया था कि ईडी की टीम उनके घर से 32 लाख रुपये कैश और तीन मोबाइल फोन अपने साथ ले गई. सीबीआई ने भी इस मामले में आप विधायक के ठिकाने पर  छापेमारी की थी.

क्या महादेव ऐप के प्रमोटर ने CM भूपेश बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए? ED करेगी जांच


आप विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि वे विधायक के रूप में मिलने वाली तनख्वाह का सिर्फ एक रुपया लेंगे. इस संबंध में उन्होंने एक शपथ पत्र भी दिया था. इसकी खूब चर्चा हुई थी.

Advertisement
AAP के प्रवक्ता मलविंदर कांग ने कहा, "यह साफ नहीं है कि अमरगाह से आम आदमी पार्टी के विधायक को सार्वजनिक बैठक से क्यों हिरासत में लिया गया है. आप में शामिल होने से पहले उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा था. यह हमें बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है... जिस तरह से एक सार्वजनिक बैठक के दौरान ईडी ने उन्हें उठाया, वह आप को बदनाम करने और मजबूर करने की बीजेपी की रणनीति को दर्शाता है."

सीबीआई ने भी मारा था छापा
मई 2022 में सीबीआई ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक धोखाधड़ी मामले में जसवंत सिंह गज्जण माजरा के मालेरकोटला स्थित पैतृक घर सहित 3 स्थानों पर छापे मारे थे. एजेंसी ने दावा किया था कि तलाशी में जसवंत सिंह के घर से 16.57 लाख रुपये कै, फॉरिन करेंसी और आपत्तिजनक बैंक और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले थे."

Advertisement

"चुनाव में छवि धूमिल करने की कोशिश": 508 करोड़ रुपये लेने के आरोप पर CM भूपेश बघेल


सीबीआई के मुताबिक, जसवंत सिंह गज्जण माजरा और तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड समेत अन्य के खिलाफ मामला पंजाब के लुधियाना में बैंक ऑफ इंडिया की एक ब्रांच की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था. इस मामले में कई व्यक्तियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों को भी नामित किया गया है.

Advertisement
माजरा के खिलाफ ईडी की कार्रवाई AAP प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित विपक्षी दलों और नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच हुई है. ईडी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस दावे की भी जांच कर रही है कि उन्हें महादेव सट्टेबाजी ऐप के मालिक को रिश्वत के तौर पर 508 करोड़ रुपये मिले थे. छत्तीसगढ़ में मंगलवार से शुरू होने वाले दो चरणों के मतदान में नई सरकार के लिए मतदान हो रहा है. बघेल ने ईडी को 'हथियार' देने के लिए बीजेपी की आलोचना की है.

इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में 2 नवंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, केजरीवाल पेश नहीं हुए थे. इसके बजाय उन्होंने मध्य प्रदेश में प्रचार करने का विकल्प चुना.

Advertisement

पंजाब: AAP विधायक जसवंत सिंह को ED ने हिरासत में लिया, 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप

Featured Video Of The Day
CUET (UG) 2025 का Result घोषित, 10 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार खत्म