महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में 14 वर्षीय लड़की के कथित अपहरण और सामूहिक बलात्कार (Gangrape) से जुड़े मामले में दो लॉज प्रबंधकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 16 हो गई है. पुलिस उपायुक्त (जोन 5) नम्रता पाटिल ने कहा, "हमने दो लॉज के प्रबंधकों को गिरफ्तार किया है जहां आरोपी लड़की को ले गया था और उसका यौन उत्पीड़न किया था."
लड़की 31 अगस्त को घर से निकलने के बाद एक दोस्त से मिलने के लिए चंडीगढ़ जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने के लिए पुणे रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रही थी, उसे एक ऑटो रिक्शा चालक ने बताया कि ट्रेन अगले दिन उपलब्ध होगी. उसने लड़की से रात में ठहरने के लिए आवास तलाशने का वादा किया. उसने दो रेलवे कर्मचारियों सहित कई अन्य लोगों के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और बाद में उसे उत्तर की ओर जाने वाली ट्रेन में बिठा दिया.
पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
- - ये भी पढ़ें - -
* नागपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष ने नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
* ट्रैफिक पुलिस का अनोखा कारनामा, बाइक सवार व्यक्ति को मोटरसाइकिल समेत क्रेन से उठा दिया
* महाराष्ट्र : पुणे में पत्नी के बाल काटने, मारपीट करने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार