पोर्शे वाले पुणे के रईसजादे ने जहां की थी शराब पार्टी, उस बार पर पुलिस ने ठोका ताला

पुलिस को बार की सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि लड़के और उसके दोस्‍तों ने वहां पर शराब पी थी, जिसके बाद उन्‍होंने अपनी तेज रफ्तार पोर्शे कार से एक बाइक को जबरदस्‍त टक्‍कर मार दी थी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सीसीटीवी फुटेज में दुर्घटना से पहले लड़का अपने दोस्तों के साथ शराब पीते नजर आ रहे हैं.
पुणे :

पुणे पोर्शे हादसे (Pune Porsche Accident) के बाद अधिकारियों ने सोमवार तड़के शहर के एक बार को सील कर दिया, जिसने 17 साल के लड़के और उसके दोस्तों को शराब परोसी थी. बार में शराब पीने के बाद नशे में धुत किशोर ने अपनी पोर्शे कार से एक बाइक को टक्‍कर मार दी, जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शराब पीने की कानूनी उम्र 25 साल है. इससे साफ है कि बार के लिए लड़के या उसके दोस्तों को शराब परोसना गैरकानूनी था. 

हादसे में जान गंवाने वाले अनीश अवधिया के परिवार ने जोर देकर कहा कि यह "हत्या" थी. हादसे के वक्‍त अवधिया बाइक चला रहे थे. हादसे के कुछ ही घंटों बाद आरोपी और शहर के एक जाने-माने बिल्‍डर के 17 साल के बेटे को जमानत दे दी गई. इससे भी अधिक चौंकाने वाली जज की एक शर्त थी, जिसमें उन्‍होंने आरोपी से सड़क सुरक्षा पर 300 शब्दों का निबंध लिखने के लिए कहा. 

पुलिस द्वारा बार के खिलाफ मामला दर्ज करने के एक दिन बाद कार्रवाई की है. परिसर के अंदर के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि लड़के और उसके दोस्तों को शराब परोसी गई थी. 

Advertisement

कुछ घंटे पहले लड़के के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.  

Advertisement

लड़के के पिता और कोजी नाम के पब के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 और 77 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो नाबालिगों की उपेक्षा और उन्हें शराब या नशीले पदार्थों की आपूर्ति से संबंधित है. यह मामला पुणे पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया गया है. 

Advertisement

200 किमी की रफ्तार, 20 फीट तक उछल गई बाइक सवार 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा रात 2.15 बजे हुआ. कथित तौर पर 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पोर्शे ने अवधिया द्वारा चलाई जा रही बाइक और उस पर सवार 24 साल की अश्विनी कोस्टा को टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोस्टा टक्‍कर से हवा में 20 फीट ऊपर तक उछल गई और अवधिया एक खड़ी कार से जा टकराए. 

Advertisement
कोस्टा के परिवार ने लड़के की जमानत रद्द करने की मांग की है. उसके चाचा जुगल किशोर और सचिन बोकड़े ने कहा, "हम सदमे में हैं. यह निंदनीय है कि उसे 15 घंटे में जमानत मिल गई. उसकी और उसके माता-पिता की जांच होनी चाहिए... उसकी वजह से एक मासूम लड़की, जिसने कुछ भी नहीं देखा था, मर गई." 

बाइक से टकराने के बाद कार फुटपाथ से टकराकर रुक गई.

हादसे के बाद दो आरोपियों की लोगों ने की जमकर पिटाई 

हादसे के प्रत्‍यक्षदर्शी और उस वक्‍त सवारी का इंतजार कर रहे एक ऑटो रिक्‍शा चालक ने कहा, "हादसा रात करीब 2.15 बजे हुआ. कार पूरी रफ्तार में थी. कार के बाइक को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर भाग रहा था, लेकिन एयरबैग खुल गए. वह सड़क नहीं देख सका और कार पार्क कर दी. स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. कार में ड्राइवर के अलावा दो और लोग सवार थे. उनमें से एक भाग निकला. भीड़ ने अन्य दो की पिटाई कर दी.'' 

इस बीच लड़के को जमानत मिलने के बाद पुलिस ने उस पर बालिग की तरह मुकदमा चलाने की अर्जी दाखिल की है. यह कदम इस विश्वास पर आधारित है कि अपराध की गंभीरता के कारण कड़ी न्यायिक जांच की आवश्यकता है. पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, "हमने कल की घटना को गंभीरता से लिया है. हमने आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 304 के तहत कार्रवाई की है, जो एक गैर-जमानती धारा है क्योंकि यह एक जघन्य अपराध था."

ये भी पढ़ें :

* इंजीनियर बिटिया तो चली गई, अब किसको करें दुलार? पुणे हादसे में जान गंवाने वाली अश्विनी के परिवार का गम
* पुणे पोर्शे एक्सिडेंटः 'साहबजादे' की खातिरदारी और जान गंवाने वाली अश्विनी के भाई पर सवाल दागती रही पुलिस
* बस निबंध से माफी नहीं? पोर्शे से 2 को रौंदने वाले बिल्डर के 17 साल के बेटे को ही सकती है 10 साल की जेल

Featured Video Of The Day
NDTV Yuva | भारत का भविष्य ही युवा है... NDTV Yuva Conclave में बोले Jyotiraditya Scindia
Topics mentioned in this article