उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Uttar Pradesh Legislative Council) की पांच स्नातक और शिक्षक निर्वाचन सीटों पर हुए चुनाव में से चार पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने मतपत्र से हुए चुनावों में भी विपक्ष को नकार दिया है और उनसे (विपक्ष से) हार का ठीकरा ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर फोड़ने का अवसर भी छीन लिया है.
भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार चौधरी ने शिक्षक, स्नातक विधान परिषद सीट चुनाव में विजयी हुए भाजपा प्रत्याशियों के साथ-साथ मतदाताओं, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी है.
उल्लेखनीय है कि शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से विधान परिषद की पांच सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए जिनमें से भाजपा को चार सीटें मिली हैं जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है। यह चुनाव मत पत्रों के जरिये हुआ है.
चौधरी ने कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सबका-साथ, सबका विकास व सबका विश्वास की नीति तथा भाजपा की विचारधारा की जीत है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के विभाजनकारी षड़यंत्रों को नकार कर भाजपा की अंत्योदय नीति पर एक बार फिर विजय की मुहर लगी है. राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना चौधरी ने कहा कि विपक्ष द्वारा अनर्गल बयानबाजी और हताशा यह बता रहे हैं कि उनकी राजनीतिक जमीन दरक चुकी है.
उन्होंने कहा कि ‘‘जनता ने मतपत्र से हुए चुनावों में भी विपक्ष को नकार कर विपक्ष से हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने का अवसर भी छीन लिया है.''
इससे पहले हरदोई के हरपालपुर में एक निजी कार्यक्रम में शुक्रवार को पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में विधान परिषद चुनावों में भाजपा की जीत पर कहा था कि ''भाजपा बेईमानी कर ले और बेईमानी के लिए एक दूसरे को बधाई दे, यह कोई पहला चुनाव उत्तर प्रदेश नहीं देख रहा है, इससे पहले भी आपने चुनाव देखा है.''
भाजपा मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार प्रदेश मुख्यालय पर शुक्रवार को शिक्षक-स्नातक विधान परिषद चुनाव में भाजपा की जीत पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया.
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, अमर पाल मौर्य, उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी हिमांशु दुबे, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें :
* SP प्रमुख अखिलेश यादव के काफिले की गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों को आई मामूली चोट
* उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव परिणाम : भाजपा ने चार सीटों पर किया कब्जा, सपा का टूटा सपना
* दिल्ली से जयपुर सिर्फ दो घंटे में : PM मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का करेंगे उद्घाटन