पैगंबर पर कमेंट मामले में गिरफ्तार किए गए तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह रिहा

हैदराबाद के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह पिछले हफ्ते एक कॉमेडी शो को बाधित करने की कोशिश करके भी चर्चा में आए थे.

Advertisement
Read Time: 15 mins

पैगंबर मोहम्‍मद पर कथित अपमानजनक कमेंट के लिए गिरफ्तार किए गए तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह (T Raja Singh) को कोर्ट द्वारा पुलिस के रिमांड के आग्रह को ठुकराए जाने के बाद रिहा कर दिया गया है. हालांकि बीजेपी ने राजा सिंह को सस्‍पेंड कर दिया है लेकिन पार्टी ऑफिस पहुंचने पर उनका जोरदार स्‍वागत किया गया. गौरतलब है कि विधायक राजा सिंह को पैगंबर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए आज गिरफ्तार किया गया था. हैदराबाद के दक्षिण क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त पी साई चैतन्य ने बताया था कि राजा के खिलाफ धार्मिक आस्था के अपमान से संबंधित कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

रिपोर्टों के अनुसार- राजा सिंह द्वारा कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने वाला एक वीडियो जारी करने के बाद सोमवार रात शहर के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद के कार्यालय और हैदराबाद के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे, जिसके बाद मामला दर्ज कर ये कार्रवाई की गई. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि राजा सिंह ने समुदाय की भावनाओं को आहत किया है और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी, इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई. गौरतलब है कि हैदराबाद के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह पिछले हफ्ते एक कॉमेडी शो को बाधित करने की कोशिश करके भी चर्चा में आए थे. उन्हें शुक्रवार को पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया था, जब उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो को रद्द करने के लिए लगभग 50 समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की कोशिश की थी.

* AAP का दावा - 'ऑपरेशन लोटस' का सबूत मौजूद, BJP ने कहा - AAP कार्यकर्ताओं ने ही किया फ़ोन
* BJP MLA हैदराबाद में गिरफ़्तार, पैगम्बर को लेकर टिप्पणी पर हुआ था विवाद
* शिवसेना बनाम शिवसेना केस संविधान पीठ को भेजा गया, SC के 3 जजों की बेंच का बड़ा फैसला

Advertisement

बीजेपी MLA टी राजा के बयान को असदुद्दीन ओवैसी ने सड़क छाप बयान बताया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024 Exit Poll: NDTV Poll Of Polls से समझिए हरियाणा के एग्जिट पोल का सार
Topics mentioned in this article