नाशिक कुंभ मेले के लिए 2,500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं प्रस्तावित, सड़कों के विकास पर विशेष जोर

आगामी सिंहस्थ कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए आधारभूत सड़क विकास को मजबूत करने हेतु मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रमुख उपस्थिति में नागपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में व्यापक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें इन परियोजनाओं की समीक्षा की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

आगामी सिंहस्थ कुंभ मेले के दृष्टिकोण से नासिक में नौ प्रमुख राजमार्गों और सड़कों के विकास पर विशेष जोर दिया गया है. इसमें घोटी से जव्हार फाटा, द्वारका सर्कल से कोल्हार, नाशिक से कसारा, सावली विहीर से शनिशिंगणापुर फाटा (राहुरी खुर्द), नाशिक से धुले, त्र्यंबकेश्वर से जव्हार - मनोर, सावली विहीर से मालेगांव, घोटी से शिर्डी, और शनिशिंगणापुर फाटा से अहिल्यानगर (खरवंडी फाटा) तक के मार्ग शामिल हैं. इन नौ परियोजनाओं में वर्तमान में लगभग 2,500 करोड़ रुपये की लागत से कार्य प्रस्तावित हैं.

आगामी सिंहस्थ कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए आधारभूत सड़क विकास को मजबूत करने हेतु मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रमुख उपस्थिति में नागपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में व्यापक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें इन परियोजनाओं की समीक्षा की गई.

  • सिन्नर से घोटी तक का काम 26 जून तक पूरा होगा. इस कांक्रीट व्हाइट टॉपिंग चार लेन मार्ग पर 125 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है.
  • घोटी से जव्हार फाटा तक 51.70 किमी लंबे मार्ग का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए रखा गया है जिसकी लागत 1,600 करोड़ रुपये है.
  • पालघर से मनोर तक 106 किमी का नया मार्ग प्रस्तावित है, जिसकी लागत 1,900 करोड़ रुपये है और यह भी कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
  • मुंबई-नाशिक-धुले मार्ग के अंतर्गत ठाणे से वडापे तक का काम जारी है जो दिसंबर तक पूरा होगा.
  • वडापे से नाशिक व धुले तक का मार्ग बीओटी (बिल्ट ऑपरेट ट्रांसफर) आधार पर है, जिसे कुंभ के बाद छह लेन किया जाएगा.
  • नाशिक से पेठ चार लेन मार्ग के लिए 228 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं, जिसे अगस्त तक मंजूरी मिलने की संभावना है.
  • चौसाला-पिंपलगांव बसवंत से सापुतारा तक 23 किमी लंबा टू-लेन पेव्ड शोल्डर मार्ग बनेगा, जिस पर 180 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
  • नाशिक से सिन्नर तक का मार्ग बीओटी आधार पर है, लेकिन इसका सर्विस रोड कुंभ से पहले पूरा किया जाएगा. इसके लिए 75 करोड़ रुपये निधि तय की गई है.
  • सिन्नर से नांदूर शिंगोटे तक 18 किमी मार्ग का व्हाइट टॉपिंग कार्य जारी है और कुंभ से पहले पूरा होगा.
  • नांदूर शिंगोटे से कोल्हार, जिसमें शिर्डी एयरपोर्ट से कोल्हार तक 45 किमी लंबा मार्ग शामिल है, का टेंडर हो चुका है और यह कार्य भी कुंभ से पहले पूरा होगा.
  • सावली विहीर से कोपरगांव तक 9 किमी मार्ग का 70% काम पूरा हो गया है और शेष कार्य कुंभ से पहले पूरा किया जाएगा.
  • कोपरगांव - मनमाड - मालेगांव तक 81 किमी लंबा मार्ग बीओटी आधार पर चल रहा है. इसे राष्ट्रीय राजमार्ग को सौंपने के बाद MoRTH के अंतर्गत इसे चार या छह लेन किया जाएगा.
Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla News: International Space Station से कैसे धरती पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला?