भारत में साल के अंत तक शुरू हो जाएगा एके-203 राइफल का उत्पादन: रूसी अधिकारी

भारत-रूस (India-Russia) संयुक्त उपक्रम द्वारा उत्तर प्रदेश स्थित एक विनिर्माण केंद्र में एके-203 असॉल्ट राइफल(AK-203 assault rifle) का उत्पादन 2022 के अंत तक शुरू किए जाने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारत में साल के अंत एके-203 राइफल का उत्पादन शुरू हो जाएगा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत-रूस (India-Russia) संयुक्त उपक्रम द्वारा उत्तर प्रदेश स्थित एक विनिर्माण केंद्र में एके-203 असॉल्ट राइफल(AK-203 assault rifle) का उत्पादन 2022 के अंत तक शुरू किए जाने की उम्मीद है.रूस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के कोरवा आयुध कारखाने में रूसी मूल की कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल के निर्माण के लिए भारत-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 2019 में की गई थी. रूस की सरकारी रक्षा इकाई रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के महानिदेशक अलेक्सांद्र मिखेव ने कहा, ‘‘कोरवा आयुध कारखाना 2022 के अंत तक कलाश्निकोव एके-203 असॉल्ट राइफल का निर्माण शुरू करने के लिए तैयार है.''

मिखेव ने कहा, ‘‘हमारी योजनाओं में प्रसिद्ध रूसी असॉल्ट राइफल के निर्माण का भारत में शत प्रतिशत स्थानीयकरण करना शामिल है.''उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, संयुक्त उपक्रम भविष्य में निर्माण कार्य में बढ़ोतरी कर सकता है और कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल प्लेटफॉर्म पर आधारित उन्नत राइफल के निर्माण के लिए सुविधाओं का आधुनिकीकरण कर सकता है.''
 

ये भी पढ़ें :

सिटी सेंटर: मनीष सिसोदिया से CBI ने 9 घंटे की पूछताछ, बोले- AAP छोड़ने का बनाया दबाव

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में Constable की हत्या के बाद आरोपियों से 24 घंटे के अंदर 2 Encounter