'आपके लगेज में कुछ प्रॉब्लम है, जांच करनी होगी...', बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ ने विदेशी महिला को गलत तरीके से छुआ, अरेस्ट

बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक दक्षिण कोरियाई महिला के आरोप के बाद ग्राउंड स्टाफ सदस्य मोहम्मद अफान को गिरफ्तार किया गया. महिला ने आरोप लगाया कि लगेज चेकिंग के बहाने अफान उसे पुरुष वॉशरूम के पास ले गया और विरोध के बावजूद अनुचित तरीके से छुआ. शिकायत मिलते ही सुरक्षा अधिकारियों ने अफान को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बेंगलुरु के केंपेगौड़ा एयरपोर्ट पर दक्षिण कोरियाई महिला ने एयरलाइन स्टाफ पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है.
  • महिला ने बताया कि स्टाफ सदस्य मोहम्मद अफान ने तलाशी के बहाने पुरुष वॉशरूम के पास उसे छुआ और गले लगाया.
  • घटना के बाद महिला ने एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों को शिकायत की, जिसके बाद अफान को हिरासत में लिया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला की शिकायत के बाद ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. दक्षिण कोरिया की इस महिला ने आरोप लगाया है कि एयरलाइन स्टाफ ने तलाशी के नाम पर उसके साथ अनुचित व्यवहार किया.

क्या है मामला?

महिला के अनुसार, 19 जनवरी को वह बेंगलुरु एयरपोर्ट से कोरिया के लिए फ्लाइट पकड़ने आई थी. इमिग्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद जैसे ही वह टर्मिनल की ओर बढ़ीं, एयर इंडिया SATS के लिए काम करने वाला स्टाफ सदस्य मोहम्मद अफान उनके पास आया और फ्लाइट टिकट दिखाने को कहा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की गली में 23 साल के लड़के पर बरसते रहे ताबड़तोड़ चाकू, पड़ोसी दर्शक बन खड़े रहे, CCTV आया सामने 

अफान ने महिला को बताया कि उसके चेक‑इन लगेज में कोई समस्या है और स्क्रीनिंग के दौरान बीप की आवाज आ रही है. उसने यह भी कहा कि नियमित स्क्रीनिंग काउंटर पर लौटने में देरी होगी और इससे उसकी फ्लाइट छूट सकती है. अफान के मुताबिक, ऐसे में उसे वहीं जांच करनी होगी.

महिला का आरोप

महिला का कहना है कि अफान उसे पुरुष वॉशरूम के पास ले गया और विरोध करने के बावजूद उसने उसके साथ अनुचित तरीके से छुआ. आरोप है कि महिला के विरोध करने पर अफान ने उसे गले लगाया और वहां से चला गया.

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: बस और ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग, 2 लोगों की मौत

Advertisement

गिरफ्तार हुआ आरोपी

घटना के तुरंत बाद महिला ने एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों से शिकायत की. अधिकारी हरकत में आए और अफान को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें महिला के आरोपों की पुष्टि होती दिखी.

शिकायत के आधार पर एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर अफान को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की आगे की जांच जारी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
चुनावी वादे के लिए 500 कुत्तों की हत्या? दिमाग हिला देगी ये बड़ी खबर! Telangana Stray Dogs Poison